महिंद्रा 15 अगस्त को चार नए कॉन्सेप्ट मॉडल; Vision T, Vision S, Vision X और Vision SXT, पेश करने जा रही है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा 15 अगस्त को अपने चार नए कॉन्सेप्ट मॉडल पेश करने जा रही है। इनमें शामिल हैं – Vision T, Vision S, Vision X और Vision SXT। कंपनी पिछले कुछ दिनों से इन गाड़ियों के टीज़र जारी कर रही थी, जिसमें पहले फ्रंट, फिर साइड और आखिर में रियर डिजाइन की झलक दिखाई गई। अब कल यानी स्वतंत्रता दिवस पर इनका पूरा खुलासा होगा। जानिए इनके डिजाइन, फीचर्स और खासियतों की पूरी डिटेल।
1. महिंद्रा Vision X
टीज़र के मुताबिक, Mahindra Vision X को XUV सीरीज़ में शामिल किया जा सकता है। इसके रियर में स्मूथ डिजाइन, कर्व्स और कनेक्टेड टेल लैंप दिए गए हैं, जिस पर “Vision X” की ब्रांडिंग साफ नजर आती है।
पहले दिखाए गए टीज़र में इसके बोनट पर तेज लाइनें, साइड प्रोफाइल, शार्प फ्रंट डिजाइन, व्हील आर्च पर प्लास्टिक क्लैडिंग और नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिखाई दिए थे।
2. Vision T
नए टीज़र से पता चलता है कि Vision T, थार परिवार का हिस्सा होगी। इसमें गाड़ी के पीछे का हिस्सा दिखाया गया है, जहां वर्टिकल टेल लैंप्स और टेलगेट पर लगा स्पेयर टायर नजर आता है। दरवाजों पर मिरर और बंपर पर रिफ्लेक्टर भी दिख रहे हैं। पहले टीज़र में इसके चौड़े व्हील आर्च, प्लास्टिक कवर (क्लैडिंग) और बॉक्सी आकार वाला बोनट देखा गया था।
3. Vision SXT
महिंद्रा Vision SXT कॉन्सेप्ट के नए टीज़र में इसके आगे के हिस्से की झलक दिखाई गई है, जिससे पता चलता है कि इसका फ्रंट सीधा और दमदार है। बोनट के साथ चौड़े और उभरे हुए व्हील आर्च दिखते हैं, जिन पर प्लास्टिक कवर (क्लैडिंग) है। यह डिजाइन बताता है कि यह गाड़ी ऑफ-रोड चलाने के लिए बनाई गई है। आखिरी टीज़र में इसके पिकअप डिज़ाइन का फ्लैटबेड भी दिखाया गया है। माना जा रहा है कि विज़न SXT, स्कॉर्पियो N पर आधारित पिकअप ट्रक का एडवांस वर्जन होगा, जिसे महिंद्रा ने पहले साउथ अफ्रीका में Thar.e कॉन्सेप्ट के साथ दिखाया था।
4. Vision S
अटकलों के मुताबिक, महिंद्रा Vision S स्कॉर्पियो परिवार का हिस्सा होगी, जिसमें स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो N जैसे मॉडल आते हैं। पहले टीज़र में इसकी छत और ऊपरी डिजाइन की झलक मिली थी, जबकि नए टीज़र में इसका साइड प्रोफाइल दिखाया गया है। इसमें सीधा फ्रंट डिजाइन, प्लास्टिक कवर वाले चौड़े व्हील आर्च और हुड स्कूप नजर आता है। Vision T के मुकाबले इसमें भारी-भरकम ऑफ-रोड टायरों की बजाय साधारण सड़क पर चलने वाले टायर लगाए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Yamaha Fascino 125 और RayZR 125 स्कूटर्स को मिले नए अपडेट्स
महिंद्रा का 15 अगस्त धमाका
इन चारों कॉन्सेप्ट मॉडल्स से महिंद्रा अपने डिज़ाइन और इनोवेशन का एक नया लेवल पेश करने जा रही है। ऑफ-रोड और रोड-ओरिएंटेड SUV के इस कॉम्बिनेशन से कंपनी अपने SUV पोर्टफोलियो को और मजबूत करेगी।