मारुति सुजुकी ने अपने प्रीमियम NEXA ब्रांड के 10 साल पूरे होने पर ग्रैंड विटारा फैंटम ब्लैक एडिशन पेश किया है। इसमें नया मैट ब्लैक कलर, ब्लैक अलॉय व्हील्स और दमदार फीचर्स शामिल हैं।
Maruti Suzuki ने अपने प्रीमियम डीलरशिप ब्रांड NEXA के 10वें साल के मौके पर ग्रैंड विटारा फैंटम ब्लैक एडिशन पेश किया है। ग्रैंड विटारा, NEXA की फ्लैगशिप SUV है और यह पहली बार है जब इसे स्पेशल एडिशन के रूप में लॉन्च किया जा रहा है। यह एडिशन केवल टॉप-स्पेक Alpha+ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट में ही मिलेगा।
मारुति सुजुकी Grand Vitara Phantom Blaq Edition:
नया मैट ब्लैक कलर और ऑल-ब्लैक डिजाइन
इस स्पेशल एडिशन का सबसे बड़ा आकर्षण है इसका एक्सक्लूसिव मैट ब्लैक कलर, जो किसी और वेरिएंट में नहीं मिलेगा। इसके साथ 17-इंच के ग्लॉस ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। फ्रंट ग्रिल पर पहले जो क्रोम बॉर्डर थी, उसे अब ग्लॉस ब्लैक फिनिश से बदल दिया गया है। फ्रंट स्किड प्लेट और रूफ रेल्स को भी ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। SUV के पीछे की तरफ भी यही ब्लैक थीम जारी रहती है, जहां सिर्फ क्रोम विंडो लाइन और सुजुकी लोगो को छोड़ दिया गया है।
कैबिन में ऑल-ब्लैक थीम
अंदर की बात करें तो, केबिन पहले जैसा ही है क्योंकि Alpha+ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट पहले से ही ऑल-ब्लैक थीम में आता है। डैशबोर्ड पर सॉफ्ट-टच फिनिश, परफोरेटेड फॉक्स लेदर अपहोल्स्ट्री और शैम्पेन गोल्ड ट्रिम्स इसे प्रीमियम लुक देते हैं।
Grand Vitara Phantom Blaq Edition फीचर्स
टॉप-स्पेक वेरिएंट होने की वजह से इसमें लगभग सभी प्रीमियम फीचर्स मौजूद हैं, जैसे:
- वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
- 360-डिग्री कैमरा
- पैनोरमिक सनरूफ
- हेड-अप डिस्प्ले
- वायरलेस चार्जिंग
- 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम
- वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले
- प्रीमियम क्लैरियन साउंड सिस्टम
स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन और माइलेज
इस एडिशन में केवल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है। इसमें 1.5-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन (Atkinson Cycle) के साथ 0.76 kWh बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर है। यह e-CVT गियरबॉक्स के जरिए फ्रंट व्हील्स को पावर देता है और कुल 116 hp की पावर जनरेट करता है। माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह 27.97 kmpl तक का माइलेज दे सकता है।
कीमत और लॉन्च टाइमलाइन
हालांकि Grand Vitara Phantom Blaq Edition की कीमत और लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले कुछ हफ्तों में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। चूंकि इसमें मुख्य बदलाव कॉस्मेटिक हैं, इसलिए यह मौजूदा Alpha+ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट से थोड़ी ज्यादा कीमत पर उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें- आकाश दीप के गैराज में शामिल हुई Toyota Fortuner, कीमत 62 लाख रुपये