Motor Mative

Home Bike News नए अपडेट्स और दो नए कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च हुई 2025 Honda Shine 100, कीमत सिर्फ इतनी…

नए अपडेट्स और दो नए कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च हुई 2025 Honda Shine 100, कीमत सिर्फ इतनी…

0 comment 22 views

होंडा ने नए अपडेट्स के साथ 2025 Honda Shine 100 को दो नए कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च कर दिया है। पुराने मॉडल की तुलना में यह 2000 रुपये महंगी है।

2025 Honda Shine 100 में अब OBD-2 कम्प्लायंट इंजन मिलता है। कंपनी ने 68, 767 रुपये की शरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है, पुराने मॉडल की तुलना में नई शाइन 100 दो हजार रुपये महंगी है। अब इसमें हेडलैंप काउल, फ्यूल टैंक और साइड फेयरिंग पर नए ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसी के साथ होंडा ने पुराने ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन को हटाकर ब्लैक और ऑरेंज कलर पेश किया है। आइए जानते हैं विस्तार से।

2025 Honda Shine 100

2025 Honda Shine 100 में क्या है नया ?

डिजाइन और कलर ऑप्शन
कंपनी ने अपडेटेड शाइन 100 में नए हेडलैंप काउल, फ्यूल टैंक और साइड फेयरिंग पर नए ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसके अलावा, होंडा का विंग लोगो अब बाइक से हटा दिया गया है और साइड पैनल पर सिर्फ ‘शाइन 100’ लिखा गया है, जबकि पहले सिर्फ शाइन लिखा होता था।

  • होंडा ने पुराने ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन को हटाकर ब्लैक और ऑरेंज कलर पेश किया है। इसी के साथ बाइक ब्लैक विद रेड, ब्लैक विद ब्लू, ब्लैक विद ग्रे, और ब्लैक विद ग्रीन जैसे कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें- ऑल ब्लैक एक्सटीरियर के साथ महिंद्रा XUV700 का Ebony Edition 19.64 लाख रुपये में हुआ लॉन्च, जानें पूरी डिटेल्स

अन्य बदलाव
बाइक में अब ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं और यह CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ आती है। इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर भी मौजूद हैं, जो राइडिंग को आरामदायक बनाते हैं।

पावरट्रेन
2025 Honda Shine 100 में 98.98cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड पेट्रोल इंजन है जिसे OBD-2 नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया गया है। यह 7500 आरपीएम पर 7.3 बीएचपी का अधिकतम पावर आउटपुट और 5000 आरपीएम पर 8 एनएम का पीक टॉर्क वैल्यू जनरेट करता है। इस इंजन को 4-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

2025 Honda Shine 100 Price

अपडेटेड शाइन 100 को पेश करते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेसिडेंट और सीईओ श्री त्सुत्सुमु ओटानी ने कहा, हमें भारत में अपने ग्राहकों के लिए नई OBD2B अनुरूप शाइन 100 पेश करते हुए खुशी हो रही है। मार्च 2023 में लॉन्च होने के बाद से, शाइन 100 ने खुद को एमएचएसआई के मोटरसाइकिल पोर्टफोलियो में सबसे तेजी से बढ़ते ब्रांडों में से एक के रूप में स्थापित किया है। इस एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल को इसकी बेहतर विश्वसनीयता, ईंधन दक्षता और समग्र मूल्य के लिए अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। नए अपडेट के साथ, हम पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार और उच्च गुणवत्ता वाले मोबिलिटी समाधान प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता जारी रखते हैं।