HomeCar News2025 Renault Triber Facelift: टेस्टिंग के दौरान भारत में पहली बार स्पॉट...

2025 Renault Triber Facelift: टेस्टिंग के दौरान भारत में पहली बार स्पॉट हुई ट्राइबर फेसलिफ्ट MPV, जानें खूबियां

भारत में रेनो की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर MPV ट्राइबर के फेसलिफ्ट (2025 Renault Triber Facelift) वर्जन को पहली बार सड़को पर स्पॉट किया गया है। कंपनी इसके एक्सटीरियर अैर इंटीरियर को कई बदलाव के साथ पेश करने वाली।

भारत में रेनो की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर MPV ट्राइबर के फेसलिफ्ट वर्जन को पहली बार सड़को पर स्पॉट किया गया है। पावरट्रेन की बात करें तो मौजूदा मॉडल के 1.0-लीटर 3-सिलेंडर इंजन को बरकरार रखा जा सकता है। लेकिन कंपनी इसके एक्सटीरियर अैर इंटीरियर को कई बदलाव के साथ पेश करने वाली। यह एमपीवी उन लोगों के लए बेहतर विकल्प है, जिन्हें किफायती दाम में ज्यादा स्पेस की जरूरत है।

यह भी पढ़ें- Hero Bikes: हीरो एक्सपल्स 210 और एक्सट्रीम 250R की बुकिंग भारत में आधिकारिक तौर पर शुरू

2025 Renault Triber Facelift (डिटेल्स)

एक्सटीरियर
2025 ट्राइबर फेसलिफ्ट किफायती MPV है जो अपनी व्यावहारिकता के लिए भी जानी जाती है। इसके पिछले हिस्से की बात करें तो यह मौजूदा मॉडल के सामान है। ऐसे में इसमें अधिक बदलाव की उम्मीद कम ही है।

इंटीरियर
ट्राइबर फेसलिफ्ट के केबिन को रिवाइज्ड किया जा सकता है। ब्रांड इसे VFM प्रस्ताव को और बेहतर बनाने के लिए एक बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बेहतर सामग्री और अतिरिक्त तकनीकी सुविधाओं से लैस कर सकता है। वहीं सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें ज्यादा एयरबैग और मजबूत स्ट्रक्चर सेफ्टी को अपडेट किया जा सकता है।

Renault Kwid On Road Price

पावरट्रेन
रेनॉल्ट द्वारा लंबे समय से इस्तेमाल किए जा रहे 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन को बरकरार रखने की उम्मीद है। यह इंजन 71 बीएचपी की पावर 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जिसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन दोनों ही विकल्प उपलब्ध रहेंगे।

कीमत
चार वेरिएंट्स में पेश रेनो ट्राइबर जिसमें RXE, RXL, RXT और RXZ शामिल हैं। भारतीय बाजार में ट्राइबर 6.10 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से लेकर 8.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में उपलब्ध है। हांलाकि आगमी फेसलिफ्ट ट्राइबर की कीमतों में किसी प्रकार की बढोतरी नहीं होगी ऐसा कहा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- नए अपडेट्स के लॉन्च हुई देश की सबसे इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV, 230km की लंबी रेंज.. क्रीप मोड के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

motormative
motormativehttps://motormative.com
Motor Mative एक समर्पित ऑटोमोबाइल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ आपको कार और बाइक की दुनिया से जुड़ी ताज़ा ख़बरें, लॉन्च अपडेट्स, रिव्यूज़ और सेफ़्टी रेटिंग्स मिलती हैं। हम आपको सटीक, भरोसेमंद और आसान भाषा में जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं — जिसमें अत्याधुनिक तकनीक, नए मॉडल रिलीज़ और इलेक्ट्रिक वाहनों और ऑटोमोटिव डिजाइन में नवीनतम रुझान शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ज़रूर पढ़ें

spot_img