Site icon Motor Mative

Toyota Fortuner Leader Edition: स्पोर्टी लुक और दमदार इंजन के साथ भारत में लॉन्च

2025 Toyota Fortuner Leader Edition भारत में लॉन्च, नई ग्रिल और ब्लैक अलॉय व्हील्स के साथ

2025 टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन

Toyota Fortuner के इस नए Leader Edition की सबसे बड़ी खासियत इसका नया लुक है। इसमें नई ग्रिल लगी है और सामने व पीछे के बम्पर पर स्पॉइलर जोड़े गए हैं।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारत में 2025 फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन (Fortuner Leader Edition) को लॉन्च कर दिया है। यह एसयूवी अपने पिछले मॉडल की तरह ही पावरफुल बनी हुई है, लेकिन अब इसमें कुछ नए डिजाइन और फीचर्स जोड़े गए हैं। यह संस्करण 2024 के लीडर एडिशन का अपग्रेडेड वर्ज़न है।

Toyota Fortuner Leader Edition: एक्सटीरियर में बदलाव

2025 फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन का सबसे बड़ा बदलाव इसके बाहरी लुक में देखा जा सकता है। नई ग्रिल, फ्रंट और रियर बम्पर स्पॉइलर और क्रोम गार्निश इसे और आकर्षक बनाते हैं। साइड प्रोफाइल में ग्लॉस ब्लैक अलॉय व्हील्स एसयूवी की स्टाइलिंग को और बेहतर बनाते हैं। ये बदलाव फॉर्च्यूनर (Fortuner) को एक स्पोर्टियर और प्रीमियम लुक देते हैं।

Toyota Fortuner Leader Edition: इंटीरियर्स और फीचर्स

इंटीरियर्स में टोयोटा ने स्पोर्टी लुक पर फोकस किया है। इसमें ब्लैक और मारून डुअल-टोन सीटें और डोर ट्रिम्स दी गई हैं। इसके अलावा ऑटो-फोल्डिंग मिरर और इल्यूमिनेटेड स्कफ प्लेट्स जैसी सुविधाएं जोड़ी गई हैं। टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) भी इस मॉडल में शामिल किया गया है।

2025 टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन: इंजन और परफॉर्मेंस

नई फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन में वही 1GD-FTV 2.8-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन दिया गया है। यह इंजन 201 बीएचपी की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के रूप में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ऑप्शन मौजूद हैं। ध्यान दें कि इस वेरिएंट में 4×4 ड्राइव सिस्टम नहीं है और यह केवल रियर-व्हील ड्राइव (RWD) के साथ आती है।

यह भी पढ़ें- नए अंदाज में वापसी करने जा रही Hero की दमदार बाइक, जल्द होगी लॉन्च

लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के सेल्स-सर्विस-यूज्ड कार बिजनेस के उपाध्यक्ष, वरिंदर वाधवा ने कहा, “Toyota में हमारे ग्राहक की बदलती जरूरतों के हिसाब से हम हमेशा अपने प्रोडक्ट्स को अपडेट करते रहते हैं। 2024 फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन को मिली शानदार प्रतिक्रिया ने हमें उत्साहित किया और अब हम 2025 Fortuner Leader Edition के साथ एक और स्टाइलिश और स्पोर्टियर एसयूवी पेश कर रहे हैं।”

Exit mobile version