HomeCar Newsकिआ से लेकर एमजी तक! मार्केट में जल्द एंट्री करने जा रही...

किआ से लेकर एमजी तक! मार्केट में जल्द एंट्री करने जा रही 3 धांसू MPV, इलेक्ट्रिक भी शामिल

इस साल कई ऑटोमेकर कंपनीयां इंडियन मार्केट में लॉन्च करने वाली हैं 3 MPV, किआ कैरेंस को मिलेगा मिड-लाइफ अपडेट। रेनॉल्ट के अलावा MG पेश करेगी इलेक्ट्रिक लग्जरी MPV

भारतीय बाजार में लगतार MPV कारों की डिमांड बढ़ती जा रही है। जिसे देखते हुए किआ, रेनॉल्ट और एमजी इस साल भारत में अपनी नई MPV के साथ-साथ पुराने मॉडलों को लिए अपडेट लेकर आ रही हैं। इस सूची में MG की लग्जरी इलेक्ट्रिक MPV भी शामिल है, जो ज्यादा स्पेस और एडवांस फीचर्स से लैस है। दूसरी तरफ मारुति एर्टिगा को टक्कर देनी वाली किआ कैरेंस को मिड-लाइफ अपडेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

New Kia Carens (Image Source-Newcarscoops)

New Kia Carens
किआ कैरेंस जो मारुति एर्टिगा का बेहतर विकल्प है, इसके फेसलिफ्ट वर्जन को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। EV5 से प्रेरित कैरेंस फेसलिफ्ट में नई हेडलाइट्स, नया बंपर, नए अलॉय व्हील्स और नए टेल लाइट्स मिलने वाली है। वहीं मिड-लाइफ अपडेट के साथ किआ कैरेंस के डैशबोर्ड को नए तरीके से डिजाइन किया गया है। कंपनी की इस आगमी MPV को सिरोस (Syros) के ट्रिनिटी पौनोरमि डिस्प्ले से लैस होने की उम्मीद है, जिसमें 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 5-इंच क्लाइमेट कंट्रोल टचस्क्रीन डिस्प्ले, और 12.3-इंच एक इंफोटेनमेंट सिस्टम शमिल है।

  • इसके इंजन या ट्रांसमिशन में किसी प्रकार का बदलाव होने की उम्मीद कम ही है, वहीं कैरेंस EV को भी जल्द लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- महिंद्रा XEV 9e और BE 6 ने एक ही दिन में 30,000 युनिट्स से अधिक की बुकिंग का बनाया रिकॉर्ड

MG M9

MG M9
MG M9 एक लग्जरी इलेक्ट्रिक MPV है, जिसमें 2+2+3 सीटिंग लेआउट उपलब्ध है। इसमें इलेक्ट्रिक स्लाइडिंग डोर, पावर टेलगेट, एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, मसाज, मेमोरी, वेंटीलेशन और हीटींग फंक्शन वाली फ्रंट और सेंकड-रो सीटें मौजूद हैं। इसी के साथ ब्रांड ने इसमें लेवल 2 ADAS जैसे फंक्शन दिया है। MG M9 में एक इलेक्ट्रिक मोटर फिट है, जो 180 kW और 350 Nm का टॉर्क पैदा करती है। वहीं इसकी टॉप-स्पीड 180 kmph है।

New Renault Triber

New Renault Triber
साल 2019 में लॉन्च हुई सब 4-मीटर MPV रेनॉल्ट ट्राइबर इस साल नए लुक और डिजाइन के साथ लॉन्च किया जाना है। उम्मीद है ट्राइबर को नए हेडलाइट्स, नए टेललाइट्स, नए डिजाइन के साथ फ्रंट और रियर बंपर, नए अलॉय व्हील्स के साथ कई कलर ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं। रेनॉल्ट इस MPV के नए डिजाइन वाले डैशबोर्ड के साथ पेश कर सकती है। इसी से साथ कंपनी इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट जैसे कई अन्य फीचर्स मिलने वाले हैं।

  • नई ट्राइबर को 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ पेश किया जा सकता है। जो 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें- जल्द आ रही न्यू-जेन Kia Seltos, अगले साल भारत में लॉन्च होने की उम्मीद

motormative
motormativehttps://motormative.com
Motor Mative एक समर्पित ऑटोमोबाइल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ आपको कार और बाइक की दुनिया से जुड़ी ताज़ा ख़बरें, लॉन्च अपडेट्स, रिव्यूज़ और सेफ़्टी रेटिंग्स मिलती हैं। हम आपको सटीक, भरोसेमंद और आसान भाषा में जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं — जिसमें अत्याधुनिक तकनीक, नए मॉडल रिलीज़ और इलेक्ट्रिक वाहनों और ऑटोमोटिव डिजाइन में नवीनतम रुझान शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ज़रूर पढ़ें

spot_img