Motor Mative

Home Bike News भारत में लॉन्च होने जा रही Royal Enfield Goan Classic 350 टीजर आया सामने, देखें पहली झलक

भारत में लॉन्च होने जा रही Royal Enfield Goan Classic 350 टीजर आया सामने, देखें पहली झलक

0 comment 240 views

हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने अपनी अपकमिंग मोटरसाइकिल से पर्दा हटा लिया है। क्लासिक 350 पर आधारित यह बाइक दिखने में काफी खूबसूरत है। इसका यूनिक कलर पैटर्न इसे और भी आकर्षक बनाता है। आगे जानिए पूरी डिटेल्स।

  • क्लासिक 350 पर आधारित
  • 23 नवबंर को गोवा में लॉन्चिंग
  • जे-सीरीज इंजन उपलब्ध

Royal Enfield Goan Classic 350: रॉयल एनफील्ड ने अपनी अपकमिंक मोटरसाइकिल गोअन क्लासिक 350 से पर्द हटा लिया है। यह बॉबर बाइक क्लासिक 350 पर आधारित है, जिसे जे-प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। जल्द ही कंपनी इस बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च हुए टीजर में इसे कई कलर वेरिएंट्स के साथ पेश किया गया है। जो इसके लुक को और भी क्लासिक बनाता है।

Royal Enfield Goan Classic 350: खासियत
रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 में ऐप-हैंगर टाइप हैंडलबार दिया गया है। इसमें गोल आकार में एलईडी हैडलैंप और व्हाइट-वॉल टायर्स मौजूद हैं, जो इसे अनोखा लुक देते हैं। गोअन क्लासिक 350 की ज्यादातर बॉडी का हिस्सा क्लासिक 350 से काफी मिलता-जुलता है। इस बाइक में ट्यूबलेस स्पोक टायर दिए गए हैं, वहीं इसके फ्रंट में 16-इंच और रियर में 19-इंच टायर मौजूद है। ग्राहकों को इसमें 4 कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे।

Royal Enfield Goan Classic 350: इंजन
गोअन क्लासिक 350 में 349cc, जे-सीरीज, एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मौदूज है। यह इंजन 19 बीएचपी तक की ताकत और 27 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हो सकता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Royal Enfield Goan Classic 350: लॉन्च और कीमत
रॉयल एनफील्ड अपनी इस मोटरसाइकिल को 23 नवबंर को आधिकारिक तौर पर गोवा में होने वाले मोटे वर्स शो 2024 में लॉन्च करेगी। इसी दिन कंपनी इसके कीमतों का भी खुलासा करेगी। अनुमान है कि रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

हमारे बारे में

मोटर मोटिव आपके लिए ऑटोमोटिव से जुड़ी सभी चीजों के लिए अंतिम गंतव्य है। हम नवीनतम समाचार, गहन समीक्षाएँ, और कारों की दुनिया में विशेषज्ञ अंतर्दृष्टियाँ प्रदान करते हैं, जिसमें अत्याधुनिक तकनीक, नए मॉडल रिलीज़ और इलेक्ट्रिक वाहनों और ऑटोमोटिव डिजाइन में नवीनतम रुझान शामिल हैं।

संपादक की पसंद

Copyright © 2024 Motor Mative – All Right Reserved. Designed by Web MyTech