New-Gen Toyota Camry: 2025 टोयोटा कैमरी हाइब्रिड अपडेटेड स्टाइल और अधिक फीचर से लैस है, नौवीं पीढ़ी की कैमरी पहले की तुलना में 1.8 लाख रुपये महंगी है।
टोयोटा ने आधिकारिक तौर पर भारत में नई कैमरी हाइब्रिड (New Toyota Camry hybrid) को लॉन्च कर दिया है। जिसकी कीमत 48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। ग्लोबल लेवल पर अपनी नौवीं पीढ़ी में एंट्री कर रही 2025 टोयोटा कैमरी आलीशान सुविधाओं और आधुनिक तकनीकी से लैस है। नई टोयोटा कैमरी का वर्तमान में किसी से मुकबला नहीं है। नवंबर 2023 में पहली बार कैमरी को सिंगापुर में ग्लोबली पेश किया गया था।
नई टोयोटा कैमरी (New Toyota Camry) में 2.5 लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन दिया है, जो 230 बीएचपी की पावर जरनेट करने में सक्षम है। इस इंजन को e-CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। पिछले मॉडल की तुलना में यह नई जनरेशन कैमरी 1.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) महंगी है। नई कैमरी की लंबाई 4,920 मिमी, चौड़ाई 1,840 मिमी और ऊंचाई 1,455 मिमी है, वहीं इसमें 2,825 मिमी व्हीलबेस मौजूद है। कंपनी ने इसमें 500-लीटर का बूट स्पेस दिया है।
यह भी पढ़ें-https://motormative.com/3-new-scrambler-bikes-launching-in-india-soon-royal-enfield-hero-motocorp-triumph/: New Toyota Camry: टोयोटा ने भारत में लॉन्च की लग्जरी सेडान कैमरी, कीमत 48 लाख रुपये से शुरू, स्टाइलिश लुक और दमदार फीचर्स2025 टोयोटा कैमरी (Toyota Camry) अनगिनत फीचर्स से लैस है। जिसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट करने वाला 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। नौ-स्पीकर जेबीएल ऑडियो सेटअप, ट्रिपल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, प्रीमियम डिजाइन पावर्ड फ्रंट सीट, इसी के साथ इसमें 7-इंच का डिजिटल कंसोल, 10-इंच हेड-अप-डिस्प्ले (HUD) और टोयोटा सेफ्टी सेंस 3.0 ADAS, 9-एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा जैसे कई फीसर्च उपलब्ध हैं।