HomeCar Newsबजट रखें तैयार! भारत में Hyundai लेकर आ रही 2 हाइब्रिड कार,...

बजट रखें तैयार! भारत में Hyundai लेकर आ रही 2 हाइब्रिड कार, 7-सीटर प्रीमियम SUV भी शामिल

आने वाले समय में भारतीय बाजार में Hyundai 2 हाइब्रिड कारें लॉन्च करने की योजना बना रही है। जिसमें हुंडई क्रेटा हाइब्रिड और एक 7-सीटर प्रीमियम SUV भी शामिल है।

हाइब्रिड कारों का माइलेज और परफॉरमेंस पेट्रोल और डीजल कारों की तुलना में शानदार होता है। जिसके चलते घरेलू बाजार में हाइब्रिड कारों की डिमांड में बढ़ोतरी देखने को मिल रही। ग्राहाकों की पसंद देखते हुए कोरियरन कार निर्माता हुंडई, आने वाले सालों में भारत में अपनी 2 हाइब्रिड कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है। जिसमें क्रेटा हाइब्रिड और एक प्रीमिमय 7-सीटर SUV भी शामिल है।

Hyundai SUV

यह भी पढ़ें- 21.78 लाख रुपये की कीमत पर, भारत में लॉन्च हुई Ducati DesertX Discovery, ट्रायम्फ से होगा मुकाबला

हुंडई क्रेटा
अपने शुरुआती समय से हुंडई क्रेटा भारत में खूब पसंद किया जा रहा है। हाल ही में कंपनी ने क्रेटा के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च किया था। अब ब्रांड क्रेटा को हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। साल 2027 में लॉन्च होने वाला यह मॉडल इंटरनल कोडनेम SX3 है। कंपनी द्वारा इसका उत्पादन तमिलनाडु प्लांट में किया जाना है। इसी के साथ अपकमिंग क्रेटा को नया डिजाइन और कई फीचर अपडेट मिलने की भी संभावना है।

हुंडई 7-सीटर हाइब्रिड
दमदार हाइब्रिड सेटअप के साथ हुंडई, आने वाले साले में 7-सीटर प्रीमियम SUV को लाने की पूरी तैयारी में जुटी है। 1.5-लीटर इंजन से लोड इस SUV में शानदार माइलेज के लिए एक इलेक्ट्रिक मोटर और बड़े बैटरी पैक के साथ जोड़ा जा सकता है। भारतीय बाजार में इस आगमी 7-सीटर एसयूवी का मुकाबला एमजी हेक्टर, XUV 700 और टाटा सफारी जैसी धाकड़ एसयूवी से होना है।

यह भी पढ़ें- नए वेरिएंट में लॉन्च हुई भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, इस कीमत पर मिलेगी 230km की शानदार रेंज

motormative
motormativehttps://motormative.com
Motor Mative एक समर्पित ऑटोमोबाइल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ आपको कार और बाइक की दुनिया से जुड़ी ताज़ा ख़बरें, लॉन्च अपडेट्स, रिव्यूज़ और सेफ़्टी रेटिंग्स मिलती हैं। हम आपको सटीक, भरोसेमंद और आसान भाषा में जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं — जिसमें अत्याधुनिक तकनीक, नए मॉडल रिलीज़ और इलेक्ट्रिक वाहनों और ऑटोमोटिव डिजाइन में नवीनतम रुझान शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ज़रूर पढ़ें

spot_img