HomeEV500km की लंबी रेंज… दमदार बैटरी पैक के साथ Toyota लेकर आ...

500km की लंबी रेंज… दमदार बैटरी पैक के साथ Toyota लेकर आ रही पहली इलेक्ट्रिक कार

टोयोटा (Toyota) भारतीय ईवी मार्केट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार अर्बन क्रूजर BEV को इस साल लॉन्च करने की योजना बना रही है।

इंडियन ईवी मार्केट में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है। ऐसे में टोयोटा भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार अर्बन क्रूजर BEV को इस साल लॉन्च करने की पूरी तैयारी में जुटी है। कंपनी ने इसे पिछले साल दिसंबर महीने में यूरोप में पेश किया था। यूरोपियन बाजार में यह एसयूवी पहले से उपलब्ध से दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स।

यह भी पढ़ें- अब Mahindra Scorpio से दुश्मनों को धूल चटाएंगे भारतीय सेना के जवान, मिला 1,986 एसयूवी का ऑर्डर

Toyota अर्बन क्रूजर BEV फीचर्स

ऑल-न्यू अर्बन क्रूजर BEV को 18-इंच के एलॉय व्हील, 10.25-इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.1-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड सीटें, 10-वे पावर ड्राइवर सीट, स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग रियर सीटें, सात एयरबैग और लेवल-2 ADAS फंक्शन जैसे अन्य फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है। टोयोटा अपनी इस मोस्ट-अवेटेड एसयूवी को घरेलू बाजार में 17 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च कर सकती है।

Toyota Urban Cruiser hyryder Specifications >

बैटरी पैक और रेंज
यूरोप में कंपनी इसे तीन कॉन्फिगरेशन में पेश किया है। भारत में इसे 49 kWh और 61 kWh बैटरी पैक ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। सिंगल चार्ज में टोयोटा अर्बन क्रूजर 500km से अधिक रेंज प्रदान करेगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, नई टोयोटा अर्बन क्रूजर BEV की लंबाई 4,285 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और ऊंचाई 1,635 मिमी है और इसका व्हीलबेस 2,700 मिमी है।

motormative
motormativehttps://motormative.com
Motor Mative एक समर्पित ऑटोमोबाइल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ आपको कार और बाइक की दुनिया से जुड़ी ताज़ा ख़बरें, लॉन्च अपडेट्स, रिव्यूज़ और सेफ़्टी रेटिंग्स मिलती हैं। हम आपको सटीक, भरोसेमंद और आसान भाषा में जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं — जिसमें अत्याधुनिक तकनीक, नए मॉडल रिलीज़ और इलेक्ट्रिक वाहनों और ऑटोमोटिव डिजाइन में नवीनतम रुझान शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ज़रूर पढ़ें

spot_img