HomeBlogअब 20 डिग्री से नीचे नहीं चला सकेंगे Car का AC

अब 20 डिग्री से नीचे नहीं चला सकेंगे Car का AC

सरकार के नए नियमों के अनुसार अब AC का तापमान 20 डिग्री से कम या 28 डिग्री से ज्यादा नहीं होगा।

केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एसी के नए नियामों को लेकर घोषणा की है, कि अब AC का तापमान मानकीकृत (standardized) किया जाएगा। यह कदम ऊर्जा संरक्षण, बिजली खपत में कमी और पर्यावरण संतुलन को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। जहां हम एयर कंडीशनर को पहले 16 या 18 डिग्री तापमान पर चला सकते थे, अब वहीं नए नियमों के चलते एसी कम से कम 20 डिग्री तापमान पर चलेगा।

वाहनों पर लागू होंगे AC के नए नियम

सरकार का नया नियम सिर्फ घर, ऑफिस या मॉल में नहीं बल्कि कारों और दूसरी गाड़ियों में लागू होगा। जहां AC को 20 डिग्री से नीचे सेट नहीं किया जा सकेगा। इसका मकसद बिजली या ईंधन की खपत को कम करना है।

जापान, इटली, और दक्षिण कोरिया जैसे देशों में एसी के तापमान को लेकर सख्त नियम लागू हैं। जापान में डिफॉल्ट सेटिंग 26 डिग्री रखी गई है, वहीं इटली और स्पेन में 23 से 27 डिग्री के बीच है।

यह भी पढ़ें- Suzuki GSX-8R: नए अपडेट्स और तीन कलर ऑप्शन के साथ इस कीमत पर हुई लॉन्च

कब से लागू होगा नियम

फिलहाल इस नियम को लागू करने की तारीख अभी तय नहीं है। केंद्रीय मंत्री मनोहलाल खट्टर ने कहा है इसे ‘जल्द लागू किया जाएगा।’


motormative
motormativehttps://motormative.com
Motor Mative एक समर्पित ऑटोमोबाइल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ आपको कार और बाइक की दुनिया से जुड़ी ताज़ा ख़बरें, लॉन्च अपडेट्स, रिव्यूज़ और सेफ़्टी रेटिंग्स मिलती हैं। हम आपको सटीक, भरोसेमंद और आसान भाषा में जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं — जिसमें अत्याधुनिक तकनीक, नए मॉडल रिलीज़ और इलेक्ट्रिक वाहनों और ऑटोमोटिव डिजाइन में नवीनतम रुझान शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ज़रूर पढ़ें

spot_img