HomeBlogVinfast VF 7: टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई दमदार परफॉर्मेंस वाली एसयूवी

Vinfast VF 7: टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई दमदार परफॉर्मेंस वाली एसयूवी

Vinfast VF 7: विनफास्ट अपनी इस इलेक्ट्रिक SUV को इको और प्लस, दो वेरिएंट में पेश करेगी। जिसकी अनुमानित रेंज 450km से अधिक होगी।

वियतनामी ऑटोमेकर Vinfast अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV, Vinfast VF 7 पर तेजी से काम कर रही है। हाल ही में इस एसयूवी को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया, जिससे इसके डिजाइन और फीचर्स को लेकर कई जानकारियां सामने आई हैं। माना जा रहा है कि यह SUV कंपनी के पोर्टफोलियो में मिड-साइज इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट को टारगेट करेगी। विनफास्ट ने कुछ दिनों पहले शुरू हुए मल्टी-सिटी रोड शो के माध्यम से अपनी VF 6 और VF 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी को जनता के सामने प्रदर्शित करना शुरू कर दिया है। यह अभियान भारत भर के 11 शहरों में चलाया जाएगा जिसका उद्देश्य ब्रांड की दृश्यता बढ़ाना और संभावित ग्राहकों को परिचित कराना है।

Vinfast VF 7: डिजाइन और एक्सटीरियर

कंपनी इस त्योहारी सीजन में होने वाले बहुप्रतीक्षित लॉन्च से पहले सार्वजनिक सड़कों पर रोड टेस्ट भी कर रही है। यहाँ हमने आपको VinFast VF 7 के टेस्ट प्रोटोटाइप दिखाए हैं जो भारी कैमफ्लेज पहने हुए हैं, लेकिन इसके बड़े ग्रीनहाउस, स्लाइडिंग रूफ टॉप, एलईडी टेल लैंप बार, फ्लश डोर हैंडल, 19-इंच के पहिये आदि को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। VF 7 में फुल-चौड़ाई वाले LED लाइटिंग एलिमेंट, बड़ी पैनोरमिक ग्लास रूफ और एक प्रमुख सेंट्रल डिस्प्ले है।

इंटीरियर और फीचर्स

हालांकि इंटीरियर की स्पष्ट तस्वीरें अभी सामने नहीं आईं, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि Vinfast VF 7 में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) जैसे फीचर्स मिलेंगे। साथ ही, इसमें प्रीमियम इंटीरियर फिनिश और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है।

डाईमेंशन और बैटरी पैक

इस एसयूवी की लंबाई 4,545 मिमी, चौड़ाई 1,890 मिमी और ऊंचाई 1,636 मिमी है। कंपनी ने इसमें 75.3 kWh बैटरी पैक दिया है, जो 309 Nm टॉर्क के साथ 150 kW (201 hp) प्रदान करता है। WLTP-अनुमानित ड्राइविंग रेंज प्रति चार्ज 451km है। वहीं इसका प्लस वेरिएंट, जिसमें 75.3 kWh बैटरी 260 kW (348 hp) और 499 Nm टॉर्क देती है। इस वैरिएंट की अनुमानित WLTP रेंज 431km है।

यह भी पढ़ें- Highest Selling Car: जून 2025 में हुंडई क्रेटा की बंपर सेल

motormative
motormativehttps://motormative.com
Motor Mative एक समर्पित ऑटोमोबाइल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ आपको कार और बाइक की दुनिया से जुड़ी ताज़ा ख़बरें, लॉन्च अपडेट्स, रिव्यूज़ और सेफ़्टी रेटिंग्स मिलती हैं। हम आपको सटीक, भरोसेमंद और आसान भाषा में जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं — जिसमें अत्याधुनिक तकनीक, नए मॉडल रिलीज़ और इलेक्ट्रिक वाहनों और ऑटोमोटिव डिजाइन में नवीनतम रुझान शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ज़रूर पढ़ें

spot_img