HomeBlogHyundai Aura को मिला AMT वेरिएंट, शुरुआती कीमत 8.07 लाख रुपये

Hyundai Aura को मिला AMT वेरिएंट, शुरुआती कीमत 8.07 लाख रुपये

Hyundai Aura S AMT में 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), एलईडी DRLs, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, जैसे कई फीचर्स उपलब्ध हैं।

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने ऑरा सेडान रेंज में एक नया S AMT वेरिएंट शामिल किया है, जिससे इसका ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन नए खरीदारों के लिए उपलब्ध हो गया है। 8.07 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत वाले इस मिड-स्पेक वेरिएंट के लॉन्च के साथ, ऑरा S AMT, मैनुअल और टॉप-स्पेक ट्रिम्स के बीच आता है और इसमें ज़्यादा डिटेल्ड फ़ीचर्स भी हैं।

Hyundai Aura S AMT:

फीचर्स

उपकरणों की बात करें तो, ऑरा एस एएमटी में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (हाईलाइन) जैसे कई अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं। एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप और इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ORVMs भी इस पैकेज का हिस्सा हैं।

कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में ऑटोमैटिक विकल्पों की बढ़ती मांग को देखते हुए हुंडई ने इस ट्रिम लेवल पर AMT तकनीक पेश करने का फैसला किया है। हाल के वर्षों में, खरीदार इस सेगमेंट में CNG मॉडल को ज़्यादा पसंद कर रहे हैं। हुंडई ऑरा S AMT, S MT से लगभग 70,000 रुपये महंगी है और मारुति सुजुकी डिजायर और होंडा अमेज के ऑटोमैटिक बेस वर्जन से सस्ती है।

हुंडई ऑरा स्पेसिफिकेशंस >

पावरट्रेन

हुंडई ऑरा में 1.2-लीटर Kappa पेट्रोल इंजन लगा है जो 83 Ps की अधिकतम पावर और 114 Nm का पीक टॉर्क देता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल या AMT ट्रांसमिशन के साथ आता है। CNG वेरिएंट केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और यह 69 Ps की पावर और 95.2 Nm का टॉर्क देता है।

नए वेरिएंट के लॉन्च पर बोलते हुए, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, तरुण गर्ग ने कहा, “HMIL में, हम स्मार्ट मोबिलिटी को ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहकों तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हुंडई ऑरा S AMT में उन्नत AMT ट्रांसमिशन की शुरुआत, तकनीक का लोकतंत्रीकरण और ग्राहकों की सुविधा बढ़ाने के हमारे निरंतर प्रयासों को दर्शाती है। इस पेशकश के साथ, हमारा लक्ष्य किफायती दामों पर बेहतर आराम, सुरक्षा, प्रदर्शन और सुविधा प्रदान करके एंट्री सेगमेंट में मूल्य प्रस्ताव को नए सिरे से परिभाषित करना है।”

यह भी पढ़ें- 2025 Yamaha FZ-X हाइब्रिड भारत में 1.49 लाख रुपये में लॉन्च

motormative
motormativehttps://motormative.com
Motor Mative एक समर्पित ऑटोमोबाइल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ आपको कार और बाइक की दुनिया से जुड़ी ताज़ा ख़बरें, लॉन्च अपडेट्स, रिव्यूज़ और सेफ़्टी रेटिंग्स मिलती हैं। हम आपको सटीक, भरोसेमंद और आसान भाषा में जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं — जिसमें अत्याधुनिक तकनीक, नए मॉडल रिलीज़ और इलेक्ट्रिक वाहनों और ऑटोमोटिव डिजाइन में नवीनतम रुझान शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ज़रूर पढ़ें

spot_img