Title 1

किआ कैरेंस क्लाविस EV के वेरिएंट्स और उनके फीचर्स

Kia की पहली मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक गाड़ी Carens Clavis EV को चार वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है।

HTK+ (42kWh, ₹17.99 लाख) इस बेस वेरिएंट में ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट ड्राइव मोड मिलते हैं। इसमें 16-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स, फुल LED लाइट बार, आइस-क्यूब LED हेडलैंप्स, इलेक्ट्रिक ORVMs और रूफ माउंटेड AC वेंट्स जैसे फीचर्स शामिल हैं।

HTX (42kWh, ₹20.49 लाख) HTK+ से ऊपर इस वेरिएंट में एंबियंट लाइटिंग (64 कलर), UV कट ग्लास, एयर प्यूरीफायर, ट्रे टेबल, i-पेडल फंक्शन, लेवल 2 ADAS और पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसी अतिरिक्त सुविधाएं दी गई हैं।

HTX ER (51.4kWh, ₹22.49 लाख) इस वेरिएंट में बड़ा 51.4kWh बैटरी पैक है जो 490 km की रेंज देता है। इसके साथ 17-इंच ड्यूल-टोन एयरो अलॉय व्हील्स मिलते हैं।

HTX+ ER (51.4kWh, ₹24.49 लाख) यह टॉप-स्पेक वेरिएंट है जिसमें फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर्स, स्लाइडिंग पैसेंजर सीट लीवर, V2L (विचल-टू-लोड) एक्सटर्नल पावर फीचर और इलेक्ट्रिक ड्राइवर सीट जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।