NHAI ने 15 अगस्त 2025 को FASTag Annual Pass लॉन्च किया, जिसकी कीमत 3,000 रुपये है। पहले दिन ही 1.4 लाख लोगों ने इसे खरीदा।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त 2025 को FASTag Annual Pass की शुरुआत की। लॉन्च के पहले ही दिन इसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिला और करीब 1.4 लाख लोगों ने पास खरीदकर एक्टिवेट किया। यह नया विकल्प अब देशभर के करीब 1,150 टोल प्लाज़ा और एक्सप्रेसवे पर उपलब्ध है। जानिए इसके फायदे, कीमत और खरीदने की प्रक्रिया।
FASTag Annual Pass: पहले दिन का रिकॉर्ड तोड़ रिस्पॉन्स
एनएचएआई (NHAI) के मुताबिक, पहले दिन शाम 7 बजे तक करीब 1.39 लाख ट्रांजैक्शन टोल प्लाज़ा पर रिकॉर्ड हुए। इतना ही नहीं, एक समय में करीब 20,000–25,000 यूज़र्स राजमार्ग यात्रा (RajmargYatra) ऐप पर एक्टिव दिखाई दिए। जिन लोगों ने फास्टैग एनुअल पास खरीदा, उन्हें टोल डिडक्शन न होने का SMS अलर्ट भी भेजा गया।
FASTag Annual Pass: कीमत
एनुअल पास की कीमत सिर्फ ₹3,000 रखी गई है। इसे खरीदने के लिए आपको ज्यादा झंझट नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि आप आसानी से UPI, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से पेमेंट कर सकते हैं। यह पास एक साल तक चलेगा या फिर अधिकतम 200 टोल क्रॉसिंग तक मान्य रहेगा, यानी जो भी शर्त पहले पूरी होगी। इसके बाद अगर आप इसे इस्तेमाल करना जारी रखना चाहते हैं, तो आपको इसे दोबारा रिचार्ज करना होगा।
FASTag Annual Pass: फायदे
- 200 टोल क्रॉसिंग या फिर 1 साल तक मान्य।
- बार-बार रिचार्ज और पेमेंट की झंझट खत्म।
- कॉन्टैक्टलेस पेमेंट – लंबी लाइन में रुकने की ज़रूरत नहीं।
- मौजूदा FASTag यूज़र्स को नया टैग खरीदने की ज़रूरत नहीं, बस अपडेट करना होगा।
FASTag Annual Pass कैसे खरीदें?
अगर आप इस पास को लेना चाहते हैं, तो यह प्रक्रिया फॉलो करें:
- राजमार्ग यात्रा ऐप या फिर NHAI/MoRTH की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अपना वाहन नंबर और फास्टैग आईडी दर्ज करें।
- सुनिश्चित करें कि आपका फास्टैग एक्टिव और सही तरह से वाहन पर लगा हो।
- ₹3,000 का पेमेंट करें।
- कन्फर्मेशन मिलते ही आपका Annual Pass तुरंत एक्टिव हो जाएगा।
ध्यान रहे, यह एक ऑप्शनल सर्विस है। अगर आप मौजूदा FASTag पेमेंट सिस्टम से खुश हैं तो वही जारी रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- फॉर्च्यूनर की टेंशन बढ़ाने आ रही फोर्ड की नई 7-सीटर एसयूवी