Maruti Suzuki Fronx ने सिर्फ 28 महीनों में 5 लाख प्रोडक्शन का आंकड़ा पार कर नया कीर्तिमान बनाया। यह भारत की पहली ‘मेड-इन-इंडिया’ एसयूवी है जिसे जापान एक्सपोर्ट किया गया।
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) ने अपने कॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल फ्रोंक्स के साथ बड़ा माइलस्टोन हासिल किया है। कंपनी ने घोषणा की है कि लॉन्च के केवल 28 महीनों में Fronx का प्रोडक्शन 5 लाख यूनिट्स तक पहुँच गया है। यह उपलब्धि भारतीय ऑटोमोबाइल इतिहास में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। जानिए इसकी बिक्री, एक्सपोर्ट और फीचर्स की पूरी जानकारी।
Maruti Suzuki Fronx: भारत से जापान एक्सपोर्ट होने वाली पहली SUV
मारुति सुज़ुकी फ्रोंक्स केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशी बाजारों में भी जबरदस्त सफलता हासिल कर रही है। खास बात यह है कि यह भारत में बनी पहली एसयूवी है जिसे जापान एक्सपोर्ट किया गया। इसके अलावा यह लैटिन अमेरिका, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका जैसे कई देशों में भी एक्सपोर्ट हो रही है। इसी वजह से Fronx सबसे तेज़ SUV बनी जिसने केवल कुछ महीनों में ही 1 लाख एक्सपोर्ट यूनिट्स पूरे कर लिए।
घरेलू बाजार में बिक्री का रिकॉर्ड
भारत में Fronx की लोकप्रियता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह एसयूवी लॉन्च के 10 महीनों में ही 1 लाख यूनिट्स की बिक्री का रिकॉर्ड बना चुकी है। यही नहीं, फरवरी 2025 में इसने 21,400 यूनिट्स की मासिक बिक्री दर्ज की, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। FY 2024-25 में फ्रोंक्स घरेलू बाजार में टॉप 10 बेस्ट-सेलिंग व्हीकल्स में शामिल रही।
Maruti Suzuki Fronx: इंजन और कीमत
मारुति सुज़ुकी फ्रोंक्स भारतीय बाजार में एक किफायती SUV है। इसकी कीमत 7.54 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 12.90 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने इसमें दो तरह के इंजन दिए हैं, पहला 1.2-लीटर K-सीरीज़ पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, जो ज्यादा ताकत देता है। गियरबॉक्स के लिए इसमें तीन विकल्प मिलते हैं, 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड AMT और 6-स्पीड ऑटोमैटिक।
यह भी पढ़ें- BMW 3 Series 50 Jahre Edition: एक्सक्लूसिव फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ भारत में लॉन्च
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हिसाशी ताकेउची ने कहा,”हम अपने ग्राहकों के आभारी हैं जिन्होंने फ्रोंक्स को इतनी बड़ी संख्या में पसंद किया। यह उपलब्धि भारत की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता और ग्राहकों के भरोसे का प्रमाण है। फ्रोंक्स अपने बोल्ड डिज़ाइन, बेहतरीन माइलेज और एडवांस फीचर्स की वजह से घरेलू और विदेशी बाजारों में तेजी से लोकप्रिय हुई है।”