HomeBlogVinFast VF6 और VF7 भारत में लॉन्च, कीमत ₹16.49 लाख से शुरू

VinFast VF6 और VF7 भारत में लॉन्च, कीमत ₹16.49 लाख से शुरू

VinFast ने भारत में VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च की है। VF6 की कीमत ₹16.49 लाख और VF7 की कीमत ₹20.89 लाख से शुरू होती है।

विनफास्ट ने अब आधिकारिक तौर पर भारतीय बाज़ार में अपनी VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक एसयूवी के लॉन्च के साथ प्रवेश कर लिया है। वियतनामी कार निर्माता ने VF6 को 16.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और VF7 को 20.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है।

VinFast VF6 और VF7: फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो VinFast VF6 में कई प्रीमियम और सेफ्टी टेक्नोलॉजी दी गई हैं। इसमें ऑल-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स (ऑटो लेवलिंग के साथ), अकूस्टिक विंडशील्ड और ग्लास रूफ, रिवर्स लिंक ओआरवीएम, कीलेस एंट्री और स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज़ कंट्रोल, और मल्टीपल ड्राइव व रिजन मोड्स शामिल हैं। सुरक्षा के लिए इसमें ABS, EBD, TCS, HSA, सभी डिस्क ब्रेक्स, 7 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है।

दूसरी ओर, VinFast VF7 इन सबके अलावा और भी एडवांस फीचर्स ऑफर करती है। इसमें हीटेड ओआरवीएम (ऑटो-डिमिंग और मेमोरी फंक्शन के साथ), कलर्ड HUD प्रोजेक्शन, सिग्नेचर लाइट्स (फ्रंट और रियर दोनों), और 90W C-टाइप यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। यानी VF7 न केवल ज्यादा पावरफुल है, बल्कि फीचर्स के मामले में भी VF6 से एक कदम आगे है।

VinFast VF6 और VF7: स्पेसिफिकेशन्स

VinFast VF6 में 59.6 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो FWD सिस्टम से जुड़ा है। यह SUV दो वेरिएंट्स, अर्थ और विंड में आती है। इसमें पावर आउटपुट क्रमशः 174.3 एचपी से 201 एचपी और टॉर्क 250 एनएम से 310 एनएम तक मिलता है। कंपनी का दावा है कि VF6 अर्थ वेरिएंट की ARAI रेंज 468 किमी है, जबकि विंड वेरिएंट 463 किमी की रेंज प्रदान करता है।

वहीं, VinFast VF7 दो अलग-अलग बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आती है, 59.6 kWh और 70.8 kWh। VF7 अर्थ वेरिएंट में बड़ा बैटरी पैक मिलता है, जो 201 एचपी पावर और 310 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा, VF7 Sky और Sky Infinity वेरिएंट्स में 70.8 kWh बैटरी पैक और AWD सेटअप दिया गया है, जो 348 एचपी पावर और 500 एनएम टॉर्क तक की ताकत प्रदान करता है।

VinFast VF6 और VF7: कीमत

VinFast VF6 की शुरुआती कीमत ₹16.49 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जबकि VinFast VF7 की कीमत ₹20.89 लाख से शुरू होकर ₹25.49 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। ग्राहक इन दोनों मॉडलों की बुकिंग कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए आसानी से कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Citroen Basalt X: 7.95 लाख की शुरुआती कीमत पर हुई लॉन्च, मिलेंगे ये खास फीचर्स





motormative
motormativehttps://motormative.com
Motor Mative एक समर्पित ऑटोमोबाइल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ आपको कार और बाइक की दुनिया से जुड़ी ताज़ा ख़बरें, लॉन्च अपडेट्स, रिव्यूज़ और सेफ़्टी रेटिंग्स मिलती हैं। हम आपको सटीक, भरोसेमंद और आसान भाषा में जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं — जिसमें अत्याधुनिक तकनीक, नए मॉडल रिलीज़ और इलेक्ट्रिक वाहनों और ऑटोमोटिव डिजाइन में नवीनतम रुझान शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ज़रूर पढ़ें

spot_img