Honda Cars GST 2.0 Price Cut: होंडा ने GST 2.0 के तहत अपनी कारों की कीमतों में बड़ी कटौती की है। अमेज, सिटी और एलिवेट पर 95,500 रुपये तक सस्ती कीमतों का फायदा मिलेगा।
भारत में नई GST 2.0 दरें लागू होने जा रही हैं और इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलने लगा है। टाटा मोटर्स, महिंद्रा, हुंडई जैसे ब्रांड्स के बाद अब Honda ने भी अपनी कारों की कीमतें कम करने का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि 22 सितंबर 2025 से नई GST दरें लागू होने के साथ ही अमेज, सिटी और एलिवेट जैसी कारों पर कीमतों में बड़ी कटौती होगी।
Honda Cars GST 2.0 Price Cut: अमेज पर 95,500 रुपये तक की कटौती
होंडा की सबसे किफायती कार अमेज अब और सस्ती होने जा रही है। कंपनी ने बताया कि पुरानी अमेज (दूसरी जनरेशन), जिसकी कीमत 7.62 लाख रुपये से शुरू होकर 8.52 लाख रुपये तक जाती है, उस पर 72,800 रुपये तक की कमी होगी। वहीं, नई अमेज (तीसरी जनरेशन), जो छह वेरिएंट्स में उपलब्ध है और 8.09 लाख रुपये से लेकर 11.19 लाख रुपये तक की कीमत में आती है, उसकी कीमत में 95,500 रुपये तक की कटौती की जाएगी। अभी तक अमेज पर 29% टैक्स (जिसमें 1% सेस भी शामिल है) लगता था, लेकिन 22 सितंबर से यह टैक्स घटकर सिर्फ 18% रह जाएगा।
Honda Cars GST 2.0 Price Cut: एलिवेट अब और सस्ती
होंडा की मिड-साइज एसयूवी एलिवेट, जो हुंडई क्रेटा जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है, अब पहले से ज्यादा किफायती हो गई है। यह एसयूवी 9 वेरिएंट्स में आती है और इसकी कीमत 11.91 लाख रुपये से शुरू होकर 16.73 लाख रुपये तक जाती है। नई जीएसटी दरें लागू होने के बाद Honda ने इसमें 58,400 रुपये तक की कीमत घटाने का ऐलान किया है, जिससे ग्राहकों के लिए यह गाड़ी और भी बेहतर डील साबित होगी।
Honda City पर 57,500 रुपये की कटौती
होंडा सिटी, जिसे भारतीय बाजार में सबसे पसंदीदा सेडान माना जाता था, अब पहले से ज्यादा किफायती होगी।
- यह कार 8 वेरिएंट्स में आती है।
- कीमत 12.38 लाख रुपये से लेकर 16.64 लाख रुपये तक है।
- नई दरों के बाद इस पर 57,500 रुपये तक सस्ती हो जाएगी।
हालांकि, City e:HEV हाइब्रिड वर्ज़न (19.89 लाख रुपये, एक्स-शोरूम) पर कंपनी ने कोई कटौती नहीं की है। दरअसल, सरकार हाइब्रिड गाड़ियों पर जीएसटी में कोई राहत नहीं देती और इन्हें पेट्रोल-डीजल गाड़ियों की तरह ही टैक्स किया जाता है।
यह भी पढ़ें- अब पहले से सस्ती हुई महिंद्रा Thar Roxx, ₹1.32 लाख तक की बचत का मौका