Upcoming Hyundai Cars: भारत में हुंडई जल्द ही 3 नए मॉडल लॉन्च करने जा रही है। इनमें नई-जनरेशन वेन्यू, i20 फेसलिफ्ट और वर्ना फेसलिफ्ट शामिल हैं।
Hyundai आने वाले 8 से 12 महीनों में भारतीय मार्केट में कई नए मॉडल्स लॉन्च करने जा रही है। इनमें नई-जनरेशन गाड़ियाँ और मौजूदा मॉडलों के फेसलिफ्ट वर्ज़न शामिल हैं। हाल ही में कई हुंडई कारें भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई हैं। आइए जानते हैं विस्तार से इन 3 नई हुंडई कारों के बारे में।

Upcoming Hyundai Cars: नई-जनरेशन हुंडई वेन्यू
भारत में हुंडई कई नई कारें लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इनमें सबसे पहले नई-जनरेशन Hyundai Venue का नाम आता है, जिसे 24 अक्टूबर 2025 को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले इस कार को कई बार सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान कैमोफ्लाज में देखा जा चुका है। नई वेन्यू में पूरी तरह से बदला हुआ डिजाइन, अपग्रेडेड केबिन और एडवांस फीचर्स दिए जाएंगे। खास बात यह है कि इसमें लेवल 2 ADAS टेक्नोलॉजी भी मिल सकती है। हालांकि इंजन ऑप्शंस मौजूदा मॉडल जैसे ही रहेंगे – 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल। मार्केट में यह मारुति ब्रेज़ा, किआ सोनेट, स्कोडा काइलैक और टाटा नेक्सन जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी।

Upcoming Hyundai Cars: 2026 हुंडई i20 फेसलिफ्ट
इसके बाद बारी आती है Hyundai i20 Facelift 2026 की, जिसे हाल ही में गुरुग्राम की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया। माना जा रहा है कि यह कार मिड-2026 तक भारत में लॉन्च हो जाएगी। नए मॉडल में और भी मॉडर्न डिजाइन अपडेट्स दिए जाएंगे। इसके साथ ही इसमें 12.3-इंच ड्यूल स्क्रीन सेटअप, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा इसमें लेवल 1 ADAS और 360-डिग्री कैमरा भी दिया जा सकता है। वहीं, i20 फेसलिफ्ट के इंजन में बड़े बदलाव की संभावना कम है।
2026 हुंडई वर्ना फेसलिफ्ट
Hyundai की लोकप्रिय सेडान वर्ना (Verna) का फेसलिफ्ट वर्ज़न भी टेस्टिंग के दौरान नजर आ चुका है। 2023 में लॉन्च हुई चौथी जनरेशन वर्ना को अब 2026 में अपडेट मिलने वाला है। चेन्नई में ब्रांड की फैक्ट्री के पास टेस्टिंग के दौरान दिखी इस कार में छोटे-छोटे डिजाइन बदलाव नजर आए, जैसे कि नई ग्रिल, बंपर और अलॉय व्हील्स। अंदर केबिन में बड़े अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं, जिनमें 12.3-इंच ड्यूल स्क्रीन सेटअप शामिल है। इसके अलावा रियर सीट्स में वेंटिलेशन फीचर भी जोड़ा जा सकता है। इंजन और गियरबॉक्स में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है।
यह भी पढ़ें- एशिया कप विजेता अभिषेक शर्मा को गिफ्ट में मिली दमदार HAVAL H9 SUV