Suzuki New Logo: सुजुकी ने 22 साल बाद अपना लोगो बदला है। नया डिजाइन पहले से ज्यादा मॉडर्न, फ्लैट और एनवायरनमेंट-फ्रेंडली है। जानें क्या खास है इस नए लोगो और इसके नए कॉर्पोरेट स्लोगन “By Your Side” में।
जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी सुजुकी ने 22 साल बाद अपना लोगो बदल दिया है। नया लोगो पहली बार जापान मोबिलिटी शो 2025 में दुनिया को दिखाया जाएगा। खास बात यह है कि यह सिर्फ कॉन्सेप्ट व्हीकल तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि आने वाले समय में सुजुकी और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की प्रोडक्शन कारों पर भी नज़र आएगा।

Suzuki New Logo: नया लोगो कैसा दिखता है?
कंपनी ने लोगो में मौजूद मशहूर “S” को जस का तस रखा है, क्योंकि यही सुजुकी की पहचान है। लेकिन इसका लुक बदला गया है, पहले का क्रोम-हैवी और 3D स्टाइल अब बदलकर फ्लैट और शार्प डिज़ाइन में बदल दिया गया है। यह अब ब्राइट सिल्वर पेंट में दिखाई देगा।
Suzuki New Logo: क्यों किया गया बदलाव?
सुजुकी ने अपने लोगो में बदलाव इसलिए किया है क्योंकि यह अब पहले से ज्यादा सिंपल, मॉडर्न और पर्यावरण के लिए बेहतर है। पहले वाले लोगो में क्रोम फिनिश इस्तेमाल होती थी, जो बनाने में ज्यादा जटिल और प्रदूषण फैलाने वाली प्रक्रिया थी। अब इसकी जगह सिल्वर पेंट इस्तेमाल किया गया है, जो पर्यावरण को कम नुकसान पहुँचाता है। इसके अलावा नया लोगो फ्लैट और शार्प डिज़ाइन वाला है, जिससे यह न सिर्फ कारों पर अच्छा दिखेगा बल्कि मोबाइल ऐप्स और डिजिटल स्क्रीन पर भी साफ और आकर्षक लगेगा। यानी यह लोगो हर जगह, चाहे कार के बोनट पर हो या स्मार्टफोन की स्क्रीन पर एकदम फिट बैठेगा।
नया स्लोगन – “By Your Side”
सुजुकी ने लोगो अपडेट के साथ अपना नया कॉर्पोरेट स्लोगन “By Your Side” भी पेश किया है। कंपनी का कहना है कि यह सिर्फ लोगो अपडेट नहीं बल्कि उनके ग्राहकों के साथ लंबे समय तक जुड़े रहने और नई चुनौतियों को अपनाने की सोच का प्रतीक है।
मारुति सुजुकी पर भी असर
भारत में Maruti Suzuki जल्द ही इस नए लोगो के साथ गाड़ियाँ लॉन्च करेगी। यानी आने वाले सालों में आपको नई पीढ़ी की कारें इस नए स्लिम और मॉडर्न लोगो के साथ दिखाई देंगी। वहीं, सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के प्रेसिडेंट तोशिहिरो सुजुकी का कहना है – “नया लोगो हमारी लंबे समय से चली आ रही सोच को दर्शाता है कि हम ग्राहकों के लिए मूल्यवान प्रोडक्ट बनाएं और भविष्य की चुनौतियों को स्वीकार करें।”
यह भी पढ़ें- साइबरअटैक के बाद JLR ने UK में फिर से शुरू किया प्रोडक्शन, टाटा मोटर्स को मिली बड़ी राहत