HomeBlogMG Windsor Inspire Edition भारत में लॉन्च, कीमत ₹16.64 लाख

MG Windsor Inspire Edition भारत में लॉन्च, कीमत ₹16.64 लाख

एमजी विंडसर इंस्पायर एडिशन (MG Windsor Inspire Edition) को नियमित मॉडल से अलग करने के लिए कॉस्मेटिक अपडेट और इंटीरियर में सुधार किया गया है।

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने MG Windsor का नया स्पेशल वर्जन Inspire Edition भारत में लॉन्च किया है। यह संस्करण विंडसर ईवी (Windsor EV) की भारत में एक साल की सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए पेश किया गया है। खास बात यह है कि इसे केवल 300 यूनिट्स में ही उपलब्ध कराया गया है। इस मॉडल ने अपने पहले साल में 40,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री के साथ भारत की सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कार बनने का मुकाम हासिल किया है।

MG Windsor Inspire Edition: एक्सटीरियर डिजाइन और इंटीरियर अपडेट

इंस्पायर एडिशन को पर्ल व्हाइट और स्टारी ब्लैक डुअल-टोन एक्सटीरियर में पेश किया गया है। इसके 18-इंच के ऑल-ब्लैक एलॉय व्हील्स में रोज गोल्ड इंसर्ट्स हैं। कार के मिरर ब्लैक किए गए हैं और इंस्पायर (Inspire) का खास बैजिंग भी दिया गया है। ये छोटे बदलाव इसे स्टैंडर्ड मॉडल से अलग बनाते हैं। जबकि, इंटीरियर में संगरिया रेड और ब्लैक डुअल-टोन लेदर का उपयोग किया गया है। सीटों पर इंस्पायर का एंब्रॉइडरी लोगो और गोल्डन डिटेलिंग है। कार में 135 डिग्री तक झुकने वाली एयरो लाउंज सीट्स, ब्लैक आर्मरेस्ट और अन्य आरामदायक फीचर्स भी शामिल हैं।

एक्सेसरीज और पर्सनलाइजेशन

ब्रांड ने एमजी विंडसर इंस्पायर एडिशन के लिए खास एक्सेसरी पैकेज पेश किया है, जिससे कार को और भी स्टाइलिश और पर्सनल बनाया जा सके। इसमें फ्रंट ग्रिल और साइड मोल्डिंग पर रोज़ गोल्ड डिटेलिंग, बम्पर कॉर्नर गार्ड्स, 3D इंस्पायर थीम वाले फ्लोर मैट्स, लेदर की की कवर और ब्रांडेड कुशन शामिल हैं। इसके अलावा, चाहने वालों के लिए ऑप्शनल रूप से स्काईलाइट इनफिनिटी व्यू ग्लास रूफ और इल्यूमिनेटेड वायरलेस सिल प्लेट भी उपलब्ध हैं। ये एक्सेसरीज कार के लुक और कम्फर्ट दोनों को बढ़ाती हैं।

बैटरी पैक और कनेक्टिविटी

विंडसर इंस्पायर एडिशन में 38 kWh की पावरफुल बैटरी लगी है। इसके साथ ही इसमें कुछ नए कनेक्टिविटी फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। इनमें वॉच वेलनेस ऐप है, जिसके जरिए जियो स्टोर से स्वास्थ्य और माइंडफुलनेस वीडियो सीधे कार के इन्फोटेनमेंट स्क्रीन पर देखे जा सकते हैं। इसके अलावा ‘बुक माई सर्विस’ फीचर की मदद से कार से ही जियो वीआर (Jio VR) के जरिए सर्विस अपॉइंटमेंट आसानी से बुक किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- किआ कैरेंस क्लैविस में नया HTX(O) और 6-सीटर वेरिएंट लॉन्च

MG Windsor Inspire Edition की कीमत ₹16.64 लाख (एक्स-शोरूम) है। इसके अलावा जेएसडब्ल्यू एमजी ने बैटरी-एज-अ-सर्विस (BaaS) योजना भी जारी रखी है, जिसमें कीमत ₹9.99 लाख रहती है। बुकिंग अब ऑनलाइन और JSW MG डीलरशिप्स पर शुरू हो चुकी है। डिलीवरी 15 अक्टूबर से शुरू होगी।



motormative
motormativehttps://motormative.com
Motor Mative एक समर्पित ऑटोमोबाइल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ आपको कार और बाइक की दुनिया से जुड़ी ताज़ा ख़बरें, लॉन्च अपडेट्स, रिव्यूज़ और सेफ़्टी रेटिंग्स मिलती हैं। हम आपको सटीक, भरोसेमंद और आसान भाषा में जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं — जिसमें अत्याधुनिक तकनीक, नए मॉडल रिलीज़ और इलेक्ट्रिक वाहनों और ऑटोमोटिव डिजाइन में नवीनतम रुझान शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ज़रूर पढ़ें

spot_img