GST 2.0 के लागू होने के बाद Audi India ने अपनी एसयूवी और सेडान की कीमतों में ₹2.64 लाख से ₹7.83 लाख तक की कटौती की है।
भारत में GST 2.0 लागू होने से कार बाजार में जबरदस्त हलचल मच गई है। इसी कड़ी में Audi India ने अपनी पूरी लाइनअप की कीमतों में भारी कमी की घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि नई कीमतें ₹2.64 लाख से लेकर ₹7.83 लाख तक घटाई गई हैं। इससे त्योहारी सीज़न में ग्राहकों को फायदा मिलेगा और लक्ज़री सेगमेंट में ऑडी की कारें और भी ज्यादा किफायती हो जाएंगी। जानें Q3, Q5, Q7, Q8, A4 और A6 की नई कीमतें।
एसयूवी और सेडान की नई कीमतें
Audi India ने अपनी एसयूवी और सेडान की कीमतों में बड़ी कटौती की है। कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी ऑडी Q8 अब ₹7.83 लाख सस्ती होकर ₹1.09 करोड़ में मिलेगी, जबकि लोकप्रिय Q7 पर ₹6.15 लाख तक की बचत होगी। इसी तरह Q5 अब ₹4.55 लाख सस्ती हो गई है और कॉम्पैक्ट SUV Q3 की कीमत ₹3.07 लाख घटकर ₹43.07 लाख हो गई है। सेडान सेगमेंट में भी बदलाव किए गए हैं, ऑडी A6 अब ₹3.64 लाख सस्ती होकर ₹63.74 लाख से शुरू होती है, वहीं एंट्री-लेवल सेडान ऑडी A4 की कीमत ₹2.64 लाख कम होकर ₹46.25 लाख रह गई है। इन नई कीमतों के साथ ऑडी ने अपनी एसयूवी और सेडान रेंज को भारतीय बाजार में पहले से ज्यादा आकर्षक और प्रतिस्पर्धी बना दिया है।
GST 2.0 ने कैसे बदला खेल?
पहले लक्ज़री कारों पर टैक्स + सेस मिलाकर 50% तक का बोझ था। अब नई नीति के तहत 40% फ्लैट GST लगाया गया है। हालांकि यह पुराने 28% से ज्यादा दिखता है, लेकिन बड़ा फायदा यह है कि अब 22% तक लगने वाला कम्पेन्सेशन सेस हट गया है। इससे कुल टैक्स घट गया और कीमतों में 8-10% तक की कमी देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें- स्कोडा कारों पर जीएसटी 2.0 का फायदा, मिल रहा लिमिटेड-टाइम डिस्काउंट
लक्ज़री कार बाजार में नई जान
बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज-बेंज जैसी कंपनियां भी GST 2.0 के फायदे ग्राहकों को दे रही हैं। ऐसे में आने वाले महीनों में लक्ज़री कार बाजार में तेज़ी देखने को मिलेगी।