भारत में अब दोपहिया वाहनों में भी ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसी हाईटेक सेफ्टी टेक्नोलॉजी आने लगी है। जानिए कौन-कौन से स्कूटर और बाइक इस फीचर के साथ आते हैं।
एडीएएस (ADAS) यानी एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, यह वही सेफ्टी टेक्नोलॉजी है जो अब तक केवल प्रीमियम कारों में देखने को मिलती थी। लेकिन अब भारतीय दोपहिया निर्माता भी इसे अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक्स में देने लगे हैं। ADAS का उद्देश्य है, राइडर को अलर्ट रखना और संभावित दुर्घटनाओं से पहले चेतावनी देना। जहां पहले दोपहिया वाहन केवल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और ट्रैक्शन कंट्रोल तक सीमित थे, वहीं अब रडार और कैमरा-आधारित एडीएएस के आने से इनकी सुरक्षा में बड़ा सुधार हुआ है।

1. अल्ट्रावायलेट X-47 क्रॉसओवर
भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता अल्ट्रावायलेट (Ultraviolette) ने हाल ही में अपनी नई X-47 क्रॉसओवर लॉन्च की है। इसकी शुरुआती कीमत ₹2.49 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस बाइक में कंपनी का हाइपरसेंस ADAS सिस्टम दिया गया है, जो 77GHz के रियर-फेसिंग रडार पर काम करता है। यह ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट और रियर कोलिजन डिटेक्शन जैसी सुविधाएं प्रदान करता है, जिसकी रेंज 200 मीटर तक है। सुरक्षा के अलावा, इसमें ड्यूल-कैमरा डैशकैम भी दिया गया है जो राइड के दौरान वीडियो रिकॉर्ड करता है। यह बाइक दो बैटरी विकल्पों के साथ आती है, 7.1 kWh और 10.3 kWh, जो अधिकतम 323 किमी तक की रेंज देती है।
2. अल्ट्रावायलेट टेसेरैक्ट ई-स्कूटर
मार्च 2025 में लॉन्च हुई अल्ट्रावायलेट टेसेरैक्ट (Ultraviolette Tesseract) एक हाई-टेक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी कीमत ₹1.45 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ रडार सिस्टम और इंटीग्रेटेड डैशकैम दिया गया है, जो ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन, कोलिजन अलर्ट, और लेन चेंज असिस्ट जैसे कई फचर्स प्रदान करती है। यह भारत का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें इस तरह का ADAS फीचर दिया गया है। टेसेरैक्ट में 20.4 hp की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 261 किमी की रेंज और 125 किमी/घंटा की टॉप स्पीड प्रदान करती है। यह सिर्फ 2.6 सेकंड में 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
3. ओला एस1 प्रो स्पोर्ट
ओला इलेक्ट्रिक ने अगस्त में अपने फ्लैगशिप स्कूटर एस1 प्रो स्पोर्ट (S1 Pro Sport) को पेश किया, जिसकी कीमत ₹1.50 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह स्कूटर कैमरा-बेस्ड ADAS सूट के साथ आता है, जिसमें ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, कोलिजन अलर्ट, और ट्रैफ़िक साइन रिकॉग्निशन जैसी एडवांस सुविधाएं शामिल हैं। फ्रंट कैमरा को डैशकैम के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें कंपनी का नया 4680 सेल 5.2 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो 320 किमी तक की IDC रेंज प्रदान करता है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 21.4 बीएचपी पावर और 71 एनएम टॉर्क जनरेट करता है, जिससे यह स्कूटर 152 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक जा सकता है।
यह भी पढ़ें- भारत आ रही है Renault की सस्ती इलेक्ट्रिक कार Kwid, जानें फीचर्स और रेंज