HomeBike NewsCEAT ने टायरों की कीमतों में की कटौती, GST 2.0 का सीधा...

CEAT ने टायरों की कीमतों में की कटौती, GST 2.0 का सीधा फायदा

CEAT Tyres Price Cut: सीएट की यह कीमतों में कटौती ट्रक-बस, खेती की मशीनों, कारों और दोपहिया वाहनों के टायरों पर लागू होगी।

ऑटोमोबाइल कंपनियों ने जीएसटी सुधारों के बाद टैक्स स्लैब में बदलाव को ध्यान में रखते हुए गाड़ियों की कीमतों में कटौती की है। अब इनके साथ-साथ टायर बनाने वाली कंपनियां भी बदलाव कर रही हैं। इसी कड़ी में, सीएट लिमिटेड ने ऐलान किया है कि वह अपने टायरों की कीमतें 22 सितंबर से कम करेगी। कंपनी ने साफ कहा है कि जीएसटी से मिलने वाला पूरा फायदा सीधे ग्राहकों और डीलरों तक पहुंचाया जाएगा।

CEAT Tyres Price Cut: कौन-कौन से टायर होंगे सस्ते?

सीएट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कीमतों में कमी कमर्शियल व्हीकल्स (ट्रक-बस), एग्रीकल्चरल मशीनरी (खेती-किसानी के उपकरण), पैसेंजर कार्स और टू-व्हीलर्स के टायरों पर लागू होगी। यानी छोटे वाहन मालिक से लेकर किसान और ट्रक ऑपरेटर सभी को इस फैसले से लाभ मिलेगा।

CEAT Tyres Price Cut: कितना बदला जीएसटी रेट?

  • नए पन्यूमेटिक टायर पर जीएसटी दर 28% से घटाकर 18% कर दी गई है।
  • ट्रैक्टर टायर और ट्यूब्स पर अब सिर्फ 5% जीएसटी लगेगा।

इस बदलाव से टायर न केवल सस्ते होंगे बल्कि वाहनों का मेंटेनेंस खर्च भी कम हो जाएगा।

GST 2.0 पर कंपनी का क्या कहना है?

सीएट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ अर्नब बनर्जी ने कहा – “हम भारत सरकार और जीएसटी काउंसिल का आभार व्यक्त करते हैं। टायर सेक्टर में टैक्स रेट घटाना एक प्रगतिशील कदम है। इससे उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा, सड़क सुरक्षा बढ़ेगी और उद्योग में स्थायी विकास को बढ़ावा मिलेगा।”

ग्राहकों को क्या फायदा होगा?

  • अब नए टायर खरीदना पहले से सस्ता हो जाएगा।
  • किसानों और ट्रक ऑपरेटरों का ऑपरेटिंग कॉस्ट घटेगा।
  • टायर बदलवाना ज्यादा किफायती होगा जिससे सड़क सुरक्षा भी बेहतर होगी।

यह भी पढ़ें- Toyota Land Cruiser 300 पर 16 लाख रुपये तक की भारी बचत, GST 2.0 का बड़ा असर

motormative
motormativehttps://motormative.com
Motor Mative एक समर्पित ऑटोमोबाइल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ आपको कार और बाइक की दुनिया से जुड़ी ताज़ा ख़बरें, लॉन्च अपडेट्स, रिव्यूज़ और सेफ़्टी रेटिंग्स मिलती हैं। हम आपको सटीक, भरोसेमंद और आसान भाषा में जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं — जिसमें अत्याधुनिक तकनीक, नए मॉडल रिलीज़ और इलेक्ट्रिक वाहनों और ऑटोमोटिव डिजाइन में नवीनतम रुझान शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ज़रूर पढ़ें

spot_img