Site icon Motor Mative

Hero Mavrick 440: खत्म हुआ हीरो की इस लोकप्रिय मोटरसाइकिल का सफर

Hero Mavrick 440 bike discontinued after poor sales in India

Hero Mavrick 440, Hero की सबसे प्रीमियम बाइक, लॉन्च के 18 महीने बाद बंद हुई।

Hero MotoCorp ने Mavrick 440 को लॉन्च के सिर्फ 18 महीने बाद बंद कर दिया है। खराब बिक्री और कम डिमांड इसकी बड़ी वजह मानी जा रही है।

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी सबसे प्रीमियम बाइक Hero Mavrick 440 को भारतीय बाजार से हटा दिया है। 2024 में लॉन्च हुई यह बाइक बिक्री में लगातार खराब प्रदर्शन कर रही थी। कई महीनों से इसके आंकड़े सिंगल डिजिट या शून्य पर पहुंच गए थे, जिसके चलते कंपनी ने इसे बंद करने का फैसला लिया। जानिए इसके फीचर्स, कीमत और डिसकंटिन्यू के पीछे के कारण।

खराब बिक्री बनी वजह

हालांकि राइडर्स ने इस बाइक को लेकर सकारात्मक रिव्यू दिए थे, लेकिन कम बिक्री के कारण डीलरशिप्स ने इसकी बुकिंग लेना भी बंद कर दिया। कंपनी की वेबसाइट पर अभी यह मॉडल लिस्टेड है, लेकिन कई शोरूम में इसकी उपलब्धता खत्म हो चुकी है।

Harley-Davidson X440 का बढ़ेगा फायदा

Mavrick 440 को बंद करने के बाद अब कंपनी पूरी तरह से हार्ले-डेविडसन X440 पर फोकस कर सकती है। यह बाइक पहले से ही decent बिक्री कर रही है और अब इसकी डिमांड और बढ़ सकती है।

Hero Mavrick 440 के फीचर्स और इंजन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, हीरो मैवरिक 440 में 440cc सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा था, जो असिस्ट और स्लिपर क्लच के ज़रिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा था। यह इंजन 6000 आरपीएम पर 27 बीएचपी और 4000 आरपीएम पर 36 एनएम का अधिकतम पावर और टॉर्क जनरेट करने में सक्षम था। इसके अलावा लॉन्च के समय भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत ₹1.99 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई थी।

इतनी जल्दी क्यों बंद हुई Mavrick 440?

सिर्फ 18 महीनों में ही इस बाइक का प्रोडक्शन बंद होना कई लोगों के लिए चौंकाने वाला है। लेकिन खराब बिक्री और डिमांड की कमी इसकी मुख्य वजह बनी। अब Hero की प्रीमियम बाइक सेगमेंट में खाली जगह को Harley-Davidson X440 भर सकती है।

यह भी पढ़ें- Harley-Davidson Sprint: 2026 में लॉन्च होगी स्टाइलिश और सस्ती बाइक

Exit mobile version