- स्पॉट हुई Hero Xtreme 250R
- 19 जनवरी को होगी लॉन्च
- ये दोनों मोटरसइकिल भी होंगी लॉन्च
Hero Xtreme 250R: धाकड़ डिजाइन और 250cc दमदार इंजन के साथ 19 जनवरी को लॉन्च होने जा रही हीरो Xtreme 250R मोटरसाइकिल
Hero Xtreme 250R: हीरो मोटोकॉर्प ने इटली में EICMA शो 2024 के दौरान अपनी तीन मोटरसाइकिल को अनवील किया था। जिसमें Xpulse 210, Xtreme 250R और Karizma XMR 250 आर शामिल थी। अब कंपनी इन बाइक्स को आगमी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025, 19 जनवरी को लॉन्च करने की पूरी तैयारी में जुटी हुई है। लॉन्च से पहले Hero Xtreme 250R को दिल्ली में टीवीसी (TVC) शूट के दौरान स्पॉट किया गया।
Hero Xtreme 250R फीचर्स
Xtunt 2.5R कॉन्सेप्ट पर आधारित इस बाइक को इंटीग्रेटेड डीआरएल हेडलाइट और LED हेडलैंप्स के साथ पेश किया गया है। मस्कुलर फ्यूल टैंक और पिछले हिस्से में नंबर प्लेट स्विंग आर्म पर फिट किया गया है, अधिक्तर यह यूरोपियन मार्केट की मोटरसाइकिल में देखने को मिलता है। Hero ने इस बाइक को स्टील ट्रेलिस फ्रेम के साथ सपोर्ट दिया है, ज्यादा सेफ्टी को देखते हुए ग्राहकों को इसमें स्विचेबल ABS जैसे कई अन्य फीयर्च मिलने वाले हैं।
यह भी पढ़ें- रेनो डस्टर लवर्स के लिए खुशखबरी, भारत में इस साल लॉन्च होगी नई जनरेशन डस्टर
Hero Xtreme 250R पावरट्रेन
हीरो एक्ट्रीम 250R में 250cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 9,250 आरपीएम पर 30 बीएचपी और 7.250 आरपीएम पर 25 एनएम टॉक जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
- भारतीय बाजार में हीरो एक्ट्रीम 250R का मुकाबला KTM 250 DUKE जैसी मोटरसाइकिल से होना है। इसे 2.10 लाख रुपये की शुरूआती एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के दौरान हीरो एक्सट्रीम 250R के साथ Karizma XMR 250 और Xpulse 210 को भी लॉन्च किया जाना है।