HomeBike Newsकहीं हाथ से मौका निकल ना जाए! Honda की इस बाइक पर...

कहीं हाथ से मौका निकल ना जाए! Honda की इस बाइक पर मिल रहा 80,000 रुपये का भारी डिस्काउंट

होंडा (Honda) अपनी XL750 ट्रांसलप (XL750 Transalp) मोटरसाइकिल पर 80,000 रुपये का भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस बाइक में 750cc का दमदार पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया गया है।

जापान की बाइक निर्माता कंपनी होंडा (Honda) अपनी धाकड़ बाइक XL750 (XL750 Transalp) पर 80,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इस बाइक में 750cc का दमदार पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया गया है। भारतीय बाजार में यह बाइक 11 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। कीमतों में कटौती के बाद अब इसे 10.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर बेचा जा रहा है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स।

यह भी पढ़ें- नए अपडेट्स के साथ Suzuki ने लॉन्च की बर्गमैन और एवेनिस स्कूटर, कीमत 93,200 रुपये

Honda XL750 Transalp फीचर्स

कंपनी ने इसमें 5-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 21-इंच का फ्रंट व्हील और 18-इंच का रियर व्हील, दोनों में उबड़-खाबड़ इलाकों में अतिरिक्त मजबूती के लिए स्पोक, होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम, होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल, पेटेंटेड वोर्टेक्स फ्लो डक्ट्स और सिलेंडर के लिए Ni-SiC (निकेल-सिलिकॉन कार्बाइड) कोटिंग और पांच राइडिंग मोड जिसमें स्पोर्ट, स्टैंडर्ड, रेन, ग्रेवल और यूजर शामिल हैं। इसके अलावा आगे की तरफ हाइड्रोलिक 2-पिस्टन कैलिपर्स के साथ जोड़ी गई दोहरी 310 मिमी वेव डिस्क से लैस होंडा XL750 ट्रांसलप।

  • होंडा की यह शानदार बाइक दो पेंट स्कीम रॉस व्हाइट और मैट बैलिस्टिक ब्लैक के साथ उपलब्ध है।

honda shine 125 specifications >

दमदार इंजन
Honda XL750 ट्रांसलप में 755cc का पैरेलल ट्विन-सिलिंडर इंजन लगा है जो 91 बीएचपी की अधिकतम पावर और 75 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। पावरट्रेन को छह-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है जबकि स्लिपर और असिस्ट क्लच स्टैण्डर्ड फिटमेंट के रूप में आता है।

motormative
motormativehttps://motormative.com
Motor Mative एक समर्पित ऑटोमोबाइल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ आपको कार और बाइक की दुनिया से जुड़ी ताज़ा ख़बरें, लॉन्च अपडेट्स, रिव्यूज़ और सेफ़्टी रेटिंग्स मिलती हैं। हम आपको सटीक, भरोसेमंद और आसान भाषा में जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं — जिसमें अत्याधुनिक तकनीक, नए मॉडल रिलीज़ और इलेक्ट्रिक वाहनों और ऑटोमोटिव डिजाइन में नवीनतम रुझान शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ज़रूर पढ़ें

spot_img