HomeCar Newsदेश की लोकप्रिय सेडान Honda City का लॉन्च हुआ Apex Edition, बेज...

देश की लोकप्रिय सेडान Honda City का लॉन्च हुआ Apex Edition, बेज इंटीरियर के साथ शानदार माइलेज, पढ़ें पूरी डिटेल्स

Honda City: होंडा कार इंडिया ने अपनी लग्जरी सेडान सिटी के नए Apex Edition को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि एक लीटर पेट्रोल में यह 18.4 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

Honda City Apex Edition: होंडा सिटी अपने शुरुआती समय से ही भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर सेडान रही है। समय-समय पर निर्माता इसे कई बदलाव के साथ अपने ग्राहाकों के लिए अपेडट करती रही है। अब होंडा कार इंडिया ने घरेलू बाजार में सिटी के नए एपेक्स एडिशन को पेश किया है। मार्केट में इस सेडान का मुकाबला मारुति सुजुकी सियाज, हुंडई वरना और स्कोडा स्लाविया जैसी सेडान से होता है।

Honda City Apex Edition इंटीरियर
स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में होंडा ने सिटी के एपेक्स एडिशन के केबिन को बेज इंटीरियर के साथ पेश किया है। इसी के साथ ग्राहको को इसमें इंस्ट्रूमेंट पैनल, डोर पॉकेट में सात कलर एम्बिएंट लाइट और एक्सक्लूसिव एपेक्स एडिशन सीट कवर और कुशन देखने को मिलता है। होंडा इस नए मॉडल को V और VX वेरिएंट्स में पेश किया है।

यह भी पढ़ें- लॉन्च से पहले हीरो की इस 210cc वाली धाड़क बाइक का डिजाइन आया सामने, जानें डिटेल्स

Honda City Apex Edition

इंजन और माइलेज
आलीशान केबिन वाली यह लग्जरी सेडान 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है। जो 121 बीएचपी की ताकत और 145 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे साथ होंडा ने इस कार को 1.5-लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में उतारा है। इस इंजन को 6 और 7-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

  • कंपनी का दावा है कि एक लीटर पेट्रोल में यह 18.4 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।

Honda City Apex Edition कीमत
बता दें स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले सिटी के एपेक्स एडिशन की कीमत 25 हजार रुपये अधिक है।

यह भी पढ़ें- 320 km की लंबी रेंज, 141 kmph की टॉप स्पीड के साथ Ola Electric ने लॉन्च किया Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर

motormative
motormativehttps://motormative.com
Motor Mative एक समर्पित ऑटोमोबाइल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ आपको कार और बाइक की दुनिया से जुड़ी ताज़ा ख़बरें, लॉन्च अपडेट्स, रिव्यूज़ और सेफ़्टी रेटिंग्स मिलती हैं। हम आपको सटीक, भरोसेमंद और आसान भाषा में जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं — जिसमें अत्याधुनिक तकनीक, नए मॉडल रिलीज़ और इलेक्ट्रिक वाहनों और ऑटोमोटिव डिजाइन में नवीनतम रुझान शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ज़रूर पढ़ें

spot_img