HomeBlogHyundai Creta Electric के नए वेरिएंट लॉन्च, अब मिलेगी 510 km तक...

Hyundai Creta Electric के नए वेरिएंट लॉन्च, अब मिलेगी 510 km तक की रेंज

Hyundai Creta Electric New Variants: हुंडई ने क्रेटा इलेक्ट्रिक के तीन नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं। इसमें 42 kWh और 51.4 kWh बैटरी पैक के विकल्प मिलते हैं, जिनकी रेंज क्रमशः 420 किमी और 510 किमी है।

हुंडई मोटर इंडिया ने तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक कार मार्केट को देखते हुए अपनी Hyundai Creta Electric में तीन नए वेरिएंट शामिल किए हैं। अब कंपनी ग्राहकों को ज्यादा विकल्प और फीचर्स दे रही है। नए वेरिएंट्स में क्रेटा इलेक्ट्रिक एक्सीलेंस, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक एग्ज़ीक्यूटिव टेक और क्रेटा इलेक्ट्रिक एग्ज़ीक्यूटिव (O) शामिल हैं। जानिए कीमत, नए फीचर्स और कलर ऑप्शन।

Hyundai Creta Electric New Variants: बैटरी पैक और रेंज

नई क्रेटा इलेक्ट्रिक दो तरह की बैटरी पैक के साथ आती है। इसमें 42 kWh की बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर करीब 420 किलोमीटर तक चल सकती है। वहीं, बड़ी 51.4 kWh की बैटरी से लगभग 510 किलोमीटर की रेंज मिलती है। ये रेंज आधिकारिक तौर पर AIS 040 (Rev.1) टेस्टिंग स्टैंडर्ड के तहत प्रमाणित है। कंपनी का कहना है कि इन नए वेरिएंट्स के आने से ग्राहकों की सबसे बड़ी चिंता यानी बैटरी जल्दी खत्म होने का डर काफी कम हो जाएगा।

Hyundai Creta Electric New Variants: नए फीचर्स की भरमार

हुंडई ने नए वेरिएंट्स में कई शानदार और एडवांस फीचर्स जोड़े हैं। अब सभी वेरिएंट्स में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले की सुविधा मिलती है। वहीं, टॉप वेरिएंट्स में डैशकैम, रियर वायरलेस चार्जर और ड्राइविंग असिस्ट टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। एक्सीलेंस वेरिएंट (42 kWh बैटरी) में 20 एडवांस सेफ्टी फीचर्स (ADAS), 360° कैमरा, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर, फ्रंट पार्किंग सेंसर, वेंटिलेटेड सीट्स और रेन-सेंसिंग वाइपर शामिल हैं। एग्ज़ीक्यूटिव टेक वेरिएंट (42 kWh बैटरी) में वॉयस-एनेबल्ड स्मार्ट पैनोरमिक सनरूफ, इको-फ्रेंडली सीट अपहोल्स्ट्री और रियर सनशेड्स मिलते हैं। वहीं, एग्ज़ीक्यूटिव (O) वेरिएंट (51.4 kWh बैटरी) को और प्रीमियम बनाया गया है, जिसमें वॉयस-एनेबल्ड पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड सीट्स और मेमोरी फंक्शन जैसे फीचर्स शामिल हैं।

नए कलर ऑप्शन

हुंडई ने क्रेटा इलेक्ट्रिक को और आकर्षक बनाने के लिए इसमें दो नए रंग विकल्प भी जोड़े हैं। अब यह एसयूवी मैट ब्लैक और शैडो ग्रे कलर शेड्स में भी उपलब्ध होगी, जिससे ग्राहकों के पास और ज्यादा स्टाइलिश विकल्प हो गए हैं।

कीमत और वैरिएंट्स

वेरिएंट्सबैटरी पैककीमत (एक्स-शोरूम)
Executive42 kWh₹ 18,02,200
Executive Tech42 kWh₹ 18,99,900
Premium42 kWh₹ 19,99,900
Premium (HC)42 kWh₹ 20,72,900
Excellence42 kWh₹ 21,29,900
Excellence (HC)42 kWh₹ 22,02,900
Executive (O)51.4 kWh₹ 19,99,900
Smart (O)51.4 kWh₹ 21,53,100
Smart (O) (HC)51.4 kWh₹ 22,26,100
Excellence51.4 kWh₹ 23,66,600
Excellence (HC)51.4 kWh₹ 24,39,600

नई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की कीमतें भी अब पहले से ज्यादा विकल्पों के साथ आती हैं। इसका बेस मॉडल ₹18.02 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होता है, जबकि टॉप मॉडल की कीमत ₹24.39 लाख (एक्स-शोरूम, एक्सीलेंस वेरिएंट होम चार्जर सहित) रखी गई है। यानी ग्राहक अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से वेरिएंट चुन सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki Victoris को मिला 5-स्टार सेफ्टी स्कोर, लेवल 2 ADAS से है लैस

motormative
motormativehttps://motormative.com
Motor Mative एक समर्पित ऑटोमोबाइल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ आपको कार और बाइक की दुनिया से जुड़ी ताज़ा ख़बरें, लॉन्च अपडेट्स, रिव्यूज़ और सेफ़्टी रेटिंग्स मिलती हैं। हम आपको सटीक, भरोसेमंद और आसान भाषा में जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं — जिसमें अत्याधुनिक तकनीक, नए मॉडल रिलीज़ और इलेक्ट्रिक वाहनों और ऑटोमोटिव डिजाइन में नवीनतम रुझान शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ज़रूर पढ़ें

spot_img