HomeEVHyundai Creta Electric: हुंडई ने क्रेटा इलेक्ट्रिक से हटाया पर्दा, धाकड़ लुक...

Hyundai Creta Electric: हुंडई ने क्रेटा इलेक्ट्रिक से हटाया पर्दा, धाकड़ लुक के साथ 473 km की लंबी रेंज…

  • हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक अनवील
  • क्रेटा इलेक्ट्रिक बैटरी पैक
  • Hyundai Creta Electric फीचर्स

Hyundai Creta Electric: कोरियन कार निर्माता हुंडई ने लंबे इंतजार के बार Creta Electric को अनवील कर दिया है। कंपनी ने क्रेटा को दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया है, जिसे सिंगल चार्ज में 473 km की लंबी रेंज तक चलाया जा सकता है।

Hyundai Creta Electric Unveiled: हुंडई ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन का टीजर जारी कर दिया है। 17 जनवरी से शुरू होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के दौरान इस इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया जाना है। एडवांड फीचर्स और धाकड़ लुक वाली क्रेटा इलेक्ट्रिक को चार वेरिएंट के साथ दो बैटरी पैक ऑप्शन में पेश किया जाना है, जानिए पूरी डिटेल्स…

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक

Hyundai Creta Electric फीचर्स
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में 10.25-इंच स्क्रीक सेटअप, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, चार्जिंग पोर्ट, 17-इंच एयरो अलॉय व्हील, शिफ्ट-बाय-वायर सिस्टम, डिजीटल की, सिंगल पैडल ड्रइविंग, नए फ्रंट और रियर बंपर के अलावा एडास सूट और वीइलक टू लोड तकनीक जैसे सुविधांए उपलब्ध हैं। इसे के साथ इसमें इको, नॉर्मल और स्पोर्ट ड्राइव मोड सुविधा मिलने की उम्मीद है।

बैटरी पैक और रेंज
कंपनी ने क्रेटा इलेक्ट्रिक (Hyundai Creta Electric) को दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया है। 49 kWh बैटरी पैक जो 390 km की रेंज के साथ उपलब्ध है, वहीं 51.4 kWh बैटरी पैक क्रेटा 473 km की शानदार रेंज देने में सक्षम है। महज 7.9 सेकंड में यह 0-100 kmph की रफ्तार आसानी से पकड़ सकती है। एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, प्रीमियम और एक्सीलेंस वेरिएंट के उपलब्ध क्रेटा इलेक्ट्रिक को 8 मोनटॉन और 2 डुअल-टोन कलर विकल्प के साथ पेश जाना है।

Hyundai Creta EV

चर्जिंग टाइम
कंपनी का दावा है कि सिर्फ 58 मिनट की (DC चार्जिंग) में यह 10-80 प्रतिशत तक चार्ज होने मे सक्षम है। वहीं 11 kWh एसी वॉल बॉक्स से 4 घंटे में इसे 0-100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। बता दें भारतीय बाजार में क्रेटा इलेक्ट्रिक (Creta Electric) का मुकाबला टाटा कर्व, महिंद्रा BE 6 और अपकमिंग ई विटारा जैसी कारों से होना है।

motormative
motormativehttps://motormative.com
Motor Mative एक समर्पित ऑटोमोबाइल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ आपको कार और बाइक की दुनिया से जुड़ी ताज़ा ख़बरें, लॉन्च अपडेट्स, रिव्यूज़ और सेफ़्टी रेटिंग्स मिलती हैं। हम आपको सटीक, भरोसेमंद और आसान भाषा में जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं — जिसमें अत्याधुनिक तकनीक, नए मॉडल रिलीज़ और इलेक्ट्रिक वाहनों और ऑटोमोटिव डिजाइन में नवीनतम रुझान शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ज़रूर पढ़ें

spot_img