HomeCar Newsहुंडई ने लॉन्च किया Creta King Edition, कीमत ₹17.88 लाख से शुरू

हुंडई ने लॉन्च किया Creta King Edition, कीमत ₹17.88 लाख से शुरू

Hyundai Creta King Edition: हुंडई क्रेटा के 10 साल पूरे होने पर कंपनी ने किंग एडिशन, किंग लिमिटेड और किंग नाइट एडिशन लॉन्च किए हैं।

हुंडई मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) का नया क्रेटा किंग एडिशन (Creta King Edition) लॉन्च कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने क्रेटा किंग लिमिटेड एडिशन और क्रेटा किंग नाइट एडिशन भी पेश किए हैं। इन एडिशन को भारत में क्रेटा के सफल 10 साल पूरे होने पर लॉन्च किया गया है।

Hyundai Creta King Edition

क्रेटा किंग एडिशन कंपनी के टॉप वेरिएंट पर आधारित है और इसे कई प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसमें 18-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक्सक्लूसिव किंग एम्बलम जैसे लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें डैशकैम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसी मॉडर्न टेक्नोलॉजी भी मौजूद है।

एसयूवी में फ्रंट सीटबैक टेबल दिया गया है जिसमें डिवाइस होल्डर और कप होल्डर शामिल हैं। साथ ही ड्राइवर सीट मेमोरी फंक्शन और पैसेंजर सीट के लिए इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं। इसके अलावा स्लाइडिंग फ्रंट कंसोल आर्मरेस्ट के साथ स्टोरेज स्पेस भी उपलब्ध है। वहीं, इंजन विकल्पों की बात करें तो, यह एडिशन 1.5L पेट्रोल, 1.5L डीज़ल और 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आता है और इसमें सभी ट्रांसमिशन विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं।

Hyundai Creta King Limited Edition

किंग लिमिटेड एडिशन में किंग एडिशन के सभी फीचर्स मौजूद हैं। इसके अलावा इसमें किंग बैजिंग खास तौर पर दी गई है जैसे – सीटबेल्ट कवर, हेडरेस्ट कुशन, की कवर, डोर क्लैडिंग और मैट। यह एडिशन केवल 1.5L पेट्रोल IVT और 1.5L डीज़ल AT इंजन-गियरबॉक्स ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट और ब्लैक मैट।

Hyundai Creta King Knight Edition

नाइट एडिशन में ज्यादातर फीचर्स किंग एडिशन जैसे ही हैं लेकिन इसमें खास मैट ब्लैक फिनिश अलॉय व्हील्स और नाइट एडिशन का एक्सक्लूसिव एम्बलम मिलता है। इसमें भी वही इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प दिए गए हैं जो लिमिटेड एडिशन में हैं।

कीमत और वेरिएंट्स

  • Creta King Edition: ₹17.88 लाख से ₹20.81 लाख (एक्स-शोरूम)
  • Creta King Limited Edition: ₹19.64 लाख से शुरू
  • Creta King Knight Edition: ₹19.49 लाख – ₹20.77 लाख

ये सभी एडिशन अलग-अलग वेरिएंट और इंजन-गियरबॉक्स ऑप्शन में उपलब्ध कराए गए हैं।

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश सरकार ने शुरू किया ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान, अब बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल

पूरी क्रेटा रेंज में नए फीचर्स

हुंडई ने सिर्फ खास एडिशन ही नहीं बल्कि पूरी क्रेटा रेंज को भी नए फीचर्स से लैस कर दिया है। अब सभी वेरिएंट्स में डुअल-जोन ऑटोमैटिक टेम्परेचर कंट्रोल, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की सुविधा मिलती है। इसके अलावा कंपनी ने डैशकैम और 18-इंच अलॉय व्हील्स भी शामिल कर दिए हैं, जिससे SUV और ज्यादा प्रीमियम हो गई है। खास बात यह है कि ये अपडेट क्रेटा के N-Line वेरिएंट में भी उपलब्ध कराए गए हैं।

motormative
motormativehttps://motormative.com
Motor Mative एक समर्पित ऑटोमोबाइल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ आपको कार और बाइक की दुनिया से जुड़ी ताज़ा ख़बरें, लॉन्च अपडेट्स, रिव्यूज़ और सेफ़्टी रेटिंग्स मिलती हैं। हम आपको सटीक, भरोसेमंद और आसान भाषा में जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं — जिसमें अत्याधुनिक तकनीक, नए मॉडल रिलीज़ और इलेक्ट्रिक वाहनों और ऑटोमोटिव डिजाइन में नवीनतम रुझान शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ज़रूर पढ़ें

spot_img