Hyundai Exter Pro Pack: ₹7.98 लाख से शुरू होने वाली इस कार में नया टाइटन ग्रे मैट शेड, व्हील आर्च क्लैडिंग, डैशकैम और कई एडवांस फीचर्स शामिल हैं।
हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी पॉपुलर माइक्रो एसयूवी एक्सटर को और आकर्षक बनाने के लिए एक्सटर प्रो पैक पेश किया है। इस पैक की शुरुआती कीमत ₹7.98 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी ने बताया कि S+ MT और उसके ऊपर के सभी वेरिएंट्स अब Pro Pack का हिस्सा होंगे।
Hyundai Exter Pro Pack: कलर और डिज़ाइन अपडेट्स
एक्सटर प्रो पैक का सबसे बड़ा आकर्षण है इसका नया टाइटन ग्रे मैट कलर, जो कार को प्रीमियम और बोल्ड लुक देता है। साथ ही इसमें नए व्हील आर्च क्लैडिंग और साइड सिल गार्निश भी दिए गए हैं, जिससे एसयूवी का लुक और भी मस्कुलर हो गया है।
इस पैक के साथ हुंडई एक्सटर अब 10 से ज्यादा कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगी, जैसे –
- एटलस व्हाइट
- फ़िएरी रेड
- रेंजर खाकी
- स्टारी नाइट
- एबिस ब्लैक
- शैडो ग्रे
- कॉस्मिक ब्लू
और इनमें से कई रंग डुअल-टोन ब्लैक रूफ के साथ भी मिलेंगे।
Hyundai Exter Pro Pack: केबिन और फीचर्स
इंटीरियर में हुंडई ने सबसे बड़ा बदलाव डैशकैम फीचर में किया है। पहले यह केवल चुनिंदा वेरिएंट्स तक सीमित था, लेकिन अब इसे ज्यादा वेरिएंट्स में उपलब्ध करा दिया गया है। इससे सुरक्षा और ड्राइविंग एक्सपीरियंस और बेहतर होगा।
इंजन और परफॉर्मेंस
Hyundai Exter Pro Pack में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें वही 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 82 बीएचपी की पावर और 113.8 Nm टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Hero Xtreme 125R का नया सिंगल-सीट वेरिएंट लॉन्च, कीमत 1 लाख रुपये से शुरू
लॉन्च के मौके पर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सीओओ और फुल-टाइम डायरेक्टर तरुण गर्ग ने कहा – “Hyundai Exter Pro Pack हमारे ग्राहकों के लिए एक प्रीमियम और एडवांस्ड अनुभव लेकर आया है। इसमें दमदार डिजाइन, एडवांस टेक्नोलॉजी और स्ट्रॉन्ग सेफ्टी फीचर्स का मेल है। हमें पूरा भरोसा है कि यह पैक ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा और हर ड्राइव को खास बनाएगा।”