Motor Mative

Kia से लेकर BMW तक, जुलाई में लॉन्च करने जा रही 3 नई कारें

जुलाई 2025 में भारतीय कार बाजार में Kia, MG और BMW लॉन्च करने वाली हैं अपनी दमदार गाड़ियां, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी।

भारतीय ऑटो मार्केट में लागातर लग्जरी गाड़ियों की भारी डिमांड देखने को मिल रही है। चाहे वो इलेक्ट्रिक वाहन (EV) हो, सेडान या फिर एमपीवी, ऐसे में ब्रांड्स के बीच मुकाबला काफी जोरदार होता जा रहा है। ग्राहाकों की डिमांड को देखने हुए निर्माता जुलाई के अंत तक अपने इन वाहनों को लॉन्च करने की पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं। अगर आप नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह लॉन्च होने वाली नई कारों की पूरी डिटेल्स दी गई है।

kia Carens Clavis EV:

किआ ने अपनी शानदार एमपीवी किआ कैरेंस क्लैविस के ICE वेरिएंट को घरेलू बाजार में पहले ही लॉन्च कर दिया था। अब कंपनी इसके इलेक्ट्रिक अवतार को लॉन्च करने की पूरी तैयारी में जुटी हुई है, जिसे 15 जुलाई को लॉन्च किए जाने की पूरी उम्मीद है। ग्राहकों को इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिसमें 42 kWh और 51.4 kWh शामिल है, जिसे सिंगल चार्ज में 350 से 400km की रेंज तक चलाया जा सकता है।

MG M9 MPV

MG M9

आलीशान केबिन वाली इस लग्जरी फुल साइज इलेक्ट्रिक एमपीवी में 90 kWh का बड़ा बैटरी पैक देखने को मिलता है। एक बार फुल चार्ज करने इसे 548km की रेंज तक चालाया जा सकता है। एमजी मोटर इसे 60-70 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर जुलाई के अंत तक भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है।

BMW 2 सीरीज ग्रैन कूप

नए अपडेट्स के साथ इस लग्जरी सेडान (BMW 2 सीरीज ग्रैन कूप) को भारत में जुलाई के दूसरे हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने इसे नए डिजाइन और ढ़ेरों एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया है। इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, इस लग्जरी वाहन की कीमत 45 से 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- Tata Harrier EV का प्रोडक्शन शुरू, पहले ही दिन 10,000 से ज्यादा बुकिंग

Exit mobile version