Motor Mative

Home Bike News Kawasaki KLX 230 Launched: भारत में लॉन्च हुई कावासाकी की डुअल-स्पोर्ट रोड-लीगल KLX 230 बाइक, कीमत 3.30 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये

Kawasaki KLX 230 Launched: भारत में लॉन्च हुई कावासाकी की डुअल-स्पोर्ट रोड-लीगल KLX 230 बाइक, कीमत 3.30 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये

0 comment 58 views

Kawasaki KLX 230 Launched: कावासाकी इंडिया ने KLX230 मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च कर दिया है, जनवरी 2025 से शुरू होगी डिलेवरी।

Kawasaki KLX 230: साल 2024 के अक्टूबर महीने में कावासाकी KLX230 (Kawasaki KLX 230) को पेश करने बाद निर्माता ने अब इसे आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया हैं। ग्राहाकों को इसमें लाइम ग्रीन और बैटेल ग्रे कलर ऑप्शन देखने के मिलेंगे। 7.6-लीटर इंधन क्षमता वाली इस मोटरसाइकिल का वज़न 139 किलोग्राम है। आइए जानते हैं डिटेल्स…

कावासाकी KLX 230

कावासाकी KLX230 फीसर्च
KLX230 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। एक कंसोल डे-बाय-डे रीलआउट, जिसमें ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, और एक डिजिटल क्लॉक उपलब्ध है। 7.6-लीटर इंधन क्षमता वाली इस मोटरसाइकिल की ग्राउंड क्लीयरेंस 265 मिमी है। वहीं सीट की उंचाई की बात की जाए तो 880 मिमी है।

कावासाकी KLX230 एलसीडी डैश 

कावासाकी KLX230 इंजन
कंपनी ने इस ऑफ-रोडर बाइक में 233cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर दिया है। जो 18.1 बीएचपी की पावर और 18.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

ग्राहक मात्र 5000 रुपये देकर इस धाकड़ ऑफ-रोडर बाइक को बुक कर सकते हैं। जनवरी 2025 से कंपनी KLX 230 की डिलेवरी शुरू कर देगी।