Motor Mative

Keeway RR 300 भारत में हुई लॉन्च, कीमत सिर्फ ₹1.99 लाख से शुरू

नई Keeway RR 300 का दमदार लुक, शानदार स्टाइल और परफॉर्मेंस के साथ।

मोटो वॉल्ट ने भारत में 1.99 लाख रुपये की कीमत पर Keeway RR 300 बाइक लॉन्च कर दिया है। यह मूल रूप से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कीवे K300 R का रीब्रांडेड संस्करण है।

कीवे ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक RR 300 को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत ₹1.99 लाख रखी गई है। यह बाइक स्टाइलिश डिज़ाइन, दमदार इंजन और आधुनिक फीचर्स के साथ आती है, जो युवाओं को खासा पसंद आ सकती है।

Keeway RR 300 डिज़ाइन और स्टाइलिंग

इस बाइक का लुक पूरी तरह से स्पोर्टी है। जिसमें में शार्प हेडलैंप, एयरोडायनामिक बॉडी पैनल्स और एग्रेसिव फ्रंट फेस दिया गया है। इसका फुल-फेयरिंग डिजाइन इसे एक रेसिंग बाइक जैसा लुक देता है। निर्माता ने इसे तीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है, जिसमें व्हाइट, ब्लैक और रेड कलर शामिल है। RR 300 ट्रेलिस फ्रेम पर बनी है और इसमें फुल फेयरिंग और छोटी विंडस्क्रीन और 12-लीटर का फ्यूल टैंक शामिल है। इसमें आगे की तरफ 110/70 R17 टायर और पीछे की तरफ 140/60 R17 टायर हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस

इसमें 292cc लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8,750rpm पर 27.1 bhp की पावर और 7,000rpm पर 25 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। बाइक की परफॉर्मेंस शहर और हाईवे दोनों जगह बेहतर रहने वाली है। वहीं इस धांसू बाइक की टॉप-स्पीड 139 kmph है।

Keeway RR 300 फीचर्स

मुकाबला

RR 300 इस महीने के अंत तक बेनेली और कीवे डीलरशिप के ज़रिए पूरे भारत में उपलब्ध होगी। भारतीय बाजार में Keeway RR 300 का मुकाबला Yamaha R15, KTM RC 200 और Suzuki Gixxer SF 250 जैसी बाइक्स से होगा। ग्राहक इस मोटरसाइकिल को मात्र 3000 रुपये का टोकन अमांउट देकर ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर बुक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- BMW 2 Series Gran Coupe भारत में लॉन्च, कीमत ₹46.90 लाख से शुरू

Exit mobile version