Kia EV4: किआ EV-Day पर ब्रांड ने EV4 सेडान और हैचबैक कार से पर्दा हटा दिया है। अगले महीने यह इलेक्ट्रिक कार कोरिया में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। जिसके बाद यूरोप सहित अन्य बाजारों में भी बिक्री शुरू की जानी है।
Kia EV4: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में किआ अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के पोर्टफोलियो की धाक जमाने के लिए लगातार प्रयास में जुटी है। हाल ही कोरियन कार निर्माता किआ मोटर्स (Kia Motors) द्वारा आयोजित EV-Day के अवसर पर अपनी EV4 सेडान और हैचबैक कार से पर्दा हटा दिया है। अगले महीने यह इलेक्ट्रिक कार कोरिया में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। जिसके बाद यूरोप सहित अन्य बाजारों में भी बिक्री शुरू की जानी है। आइए जानते हैं, पूरी डिटेल्स।

यह भी पढ़ें- 360-डिग्री कैमरा सेफ्टी फीचर से लैस, भौकाल बना देंगी कम बजट वाली ये 5 कारें, इतनी है कीमत
Kia EV4 एक्सटीरियर
धाकड़ लुक वाली Kia की इस इलेक्ट्रिक कार में सामने की तरफ नया ईवी टाइगर फेस है। इसे के साथ सेडान वेरिएंट में पीछे की तरफ टू-पीस स्पॉइल और शानदार बंपर लेआउट दिया गया है। वर्टिकल स्टैक्ड हेडलैंप के और ब्रांड के सिग्नेचर स्टार मैप LED DRLs दिए गए हैं। इसके अलावा फ्लश डोर हैंडल, रेफरिंग रूफलाइन, ब्लैक-आउट पिलर और डुअल-टोन 19-इंच अलॉय व्हील्स मौदूज हैं, जो इसके लुक को और भी आकर्षक बनाता है।
इंटीरियर और फीचर्स
विशान केबिन वाली Kia EV4 में रोटेटिंग आर्मरेस्ट, स्लाइडिंग टेबल कंसोल, मल्टी-लेयर डैशबोर्ड देखने को मिलता है। कंफर्ट को बेहतर बनाने के लिए इसमें कंट्रास्टिंग मटेरियल, कलर और फॉम का इस्तेमाल करके मिनिमलिस्ट डिजाइन तैयार किया गया है। किआ ने सेडान वर्जन में 490 लीटर और हैचबैक वर्जन में 435 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया है। बता दें इसमें 30-इंच वाइड-स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जिसमें सफर को मनोरंजक बनाने के लिए यूटूब और नेटफ्लिक्स जैसे कई ऑप्शन है।

- इसमें i-Pedal 3.0 रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, हाईवे ड्राइविंग असिस्ट 2 (HDA2) फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट और इंटेलिजेंट स्पीड लिमिट असिस्ट सहित ADAS फीचर्स शामिल हैं।
बैटरी पैक और रेंज
किआ EV4 को 58.3 kWh अैर 81.4 kWh (लॉन्च-रेंज) बैटरी पैक विकल्प के साथ पेश किया गया है। सिंगल चार्ज में EV4 सेडान के स्टैंडर्ड वेरिएंट को 430km की लंबी दूरी तक चलाया जा सकता है। वहीं इसका लॉन्ग-रेंज वर्जन फुल चार्ज मेें 630km की शानदार रेंज प्रदान करने में सक्षम है। हैचबैक मॉडल की बात करें तो सिंगल चार्ज में 590km की रेंज तक आसानी से चलाया जा सकता है।
- फास्ट चार्जिंग सक्षताओं से लैस यह कार मात्र 31 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। वहीं इसकी टॉप-स्पीड 170 kmph है।
यह भी पढ़ें- Upcoming New-Gen SUV: न्यू-जनरेशन के साथ मार्केट में एंट्री करने जा रही, 3 लोकप्रिय मिडसाइज एसयूवी, पढ़ें पूरी खबर
Say hello to the Kia EV4 with sharp lines and a confident posture.#Kia #EV4 #EV #2025KiaEVDay #KiaEVDay pic.twitter.com/jxDGsQhZyo
— Hyundai Motor Group (@HMGnewsroom) February 28, 2025