Mahindra ने अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक BE 6 Batman Edition SUV की लिमिटेड यूनिट्स को 300 से बढ़ाकर 999 कर दिया है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 14 अगस्त 2025 को अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक BE 6 Batman Edition SUV भारत में लॉन्च की थी। लॉन्च के समय इस लिमिटेड एडिशन मॉडल की सिर्फ 300 यूनिट्स ही तय की गई थीं। लेकिन, जबरदस्त डिमांड और कस्टमर रिस्पॉन्स के बाद अब कंपनी ने इस आंकड़े को बढ़ाकर 999 यूनिट्स कर दिया है। खास डिज़ाइन, बैटमैन थीम और दमदार फीचर्स वाली इस SUV की डिलीवरी 20 सितंबर से शुरू होगी।
Mahindra BE 6 Batman Edition: डिज़ाइन और बैटमैन थीम
महिंद्रा BE 6 Batman Edition का लुक बेहद यूनिक और आकर्षक है। इसमें साटन ब्लैक कलर स्कीम दी गई है, जो इसे एक दमदार और प्रीमियम अपील देती है। फ्रंट डोर्स पर बैटमैन डीकल्स नजर आते हैं जबकि 20-इंच अलॉय व्हील्स इसके स्पोर्टी लुक को और निखारते हैं। इसके अलावा इसमें Alchemy Gold से पेंट किए गए सस्पेंशन और ब्रेक कैलिपर्स, रियर पर दिया गया BE 6 × The Dark Knight बैजिंग, और हब कैप्स, क्वार्टर पैनल्स, रियर बंपर व विंडोज पर लगे बैटमैन एम्बलम इसे बेहद खास बनाते हैं। यही नहीं, इसमें इंफिनिटी रूफ पर डार्क नाइट ट्रिलॉजी का बैट सिम्बल, कार्पेट लैम्प्स पर उसका प्रोजेक्शन और रियर डोर क्लैडिंग पर दिए गए बैटमैन एडिशन स्टिकर्स इस SUV को एक कलेक्टर्स आइटम जैसा फील कराते हैं।
Mahindra BE 6 Batman Edition: प्रीमियम इंटीरियर
Mahindra BE 6 Batman Edition का केबिन भी बैटमैन थीम के साथ बड़े ही प्रीमियम अंदाज़ में डिजाइन किया गया है। डैशबोर्ड पर ब्रश्ड अल्केमी गोल्ड से तैयार बैटमैन एडिशन प्लेट दी गई है जिस पर यूनिट नंबर भी अंकित होता है, जो इसे और खास बनाता है। सीट्स, लेबल्स और यहां तक कि Boost बटन पर भी डार्क नाइट ट्रिलॉजी का बैट एम्बलम नजर आता है, जिससे इसका इंटीरियर एक यूनिक पहचान पाता है। वहीं, इंस्ट्रूमेंट पैनल को चारकोल लेदर से फिनिश किया गया है और ड्राइवर कॉकपिट को गोल्डन हैलो से सजाया गया है, जिससे केबिन को एक लग्ज़री और एक्सक्लूसिव फील मिलता है।

लॉन्च प्राइस और बैटरी पैक
महिंद्रा BE 6 बैटमैन एडिशन की शुरुआती कीमत ₹27.79 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह SUV 79 kWh बैटरी पैक (Pack 3) पर बेस्ड है जो टॉप-एंड वेरिएंट में मिलता है। इस लिमिटेड एडिशन SUV की डिलीवरी 20 सितंबर 2025 से शुरू होगी। खास बात यह है कि यही दिन इंटरनेशनल बैटमैन डे भी है।
बुकिंग प्रोसेस – दो फेज़ में
महिंद्रा ने इस लिमिटेड एडिशन SUV की बुकिंग प्रोसेस को दो हिस्सों में बांटा है:
- फेज 1 (21 अगस्त, 5 बजे से): ग्राहक इस SUV को महिंद्रा की वेबसाइट पर अपने कार्ट में ऐड कर सकते हैं।
- फेज 2 (23 अगस्त, सुबह 11 बजे से): खरीदारों को ₹21,000 का टोकन अमाउंट भरकर बुकिंग कन्फर्म करनी होगी। इसके बाद वे 001 से 999 तक का बैज नंबर चुन सकते हैं।
कंपनी ने साफ किया है कि बैज नंबर एक्सक्लूसिव नहीं होगा, यानी एक ही नंबर कई ग्राहक चुन सकते हैं।
यह भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका में फिर लौटी Tata Motors, इन चार दमदार गाड़ियों के साथ की शुरुआत