Motor Mative

महिंद्रा ने शुरू की BE6 बैटमैन एडिशन की डिलीवरी, सिर्फ 135 सेकंड में हुई थी बुक

महिंद्रा BE 6 बैटमैन एडिशन

Mahindra BE6 Batman Edition की डिलीवरी शुरू हो गई है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी खास बैटमैन थीम, 682 किमी रेंज, 286 एचपी पावर और स्टाइलिश इंटीरियर्स के साथ आती है।

महिंद्रा ने अपनी BE6 Batman Edition इलेक्ट्रिक SUV की डिलीवरी भारतीय डीलरशिप्स में शुरू कर दी है। इसके बाद कंपनी ने गुजरात और मुंबई समेत कई शहरों में बड़े डिलीवरी इवेंट का आयोजन भी किया। इस विशेष एडिशन को अगस्त में Warner Bros के सहयोग से लॉन्च किया गया था। इसकी बॉडी कस्टम सैटिन ब्लैक रंग में है, जो बैटमैन के आइकॉनिक लुक से प्रेरित है। BE 6 बैटमैन एडिशन को पहले सिर्फ 300 यूनिट्स में लॉन्च किया गया था, लेकिन भारी डिमांड को देखते हुए महिंद्रा ने इसे 999 यूनिट्स तक बढ़ा दिया। इसकी सबसे खास बात यह है कि सभी यूनिट्स सिर्फ 135 सेकंड में बुक हो गईं।

Mahindra BE6 Batman Edition: एक्सटीरियर फीचर्स

इस एडिशन में कस्टम बैटमैन (Batman) डिकाल्स फ्रंट डोर पर, डार्क नाइट (Dark Knight) बैज टेलगेट पर और बैटमैन लोगो फेंडर, बम्पर और रिवर्स लाइट पर लगे हैं। 19-इंच के व्हील्स मिलते हैं, जबकि 20-इंच के विकल्प भी मौजूद हैं। व्हील हब कैप्स पर भी बैटमैन लोगो दिखाई देता है। ब्रेक और स्प्रिंग्स अलकेमी गोल्ड पेंट में फिनिश किए गए हैं, जो इसे और खास बनाते हैं।

Mahindra BE6 Batman Edition: इंटीरियर्स में बैटमैन का टच

इंटीरियर में गोथम थीम हाइलाइट्स दिखाई देती हैं। डैशबोर्ड पर ब्रश्ड अलकेमी प्लेट है, जिसमें एडिशन नंबर लिखा है। चारकोल लेदर इंस्ट्रूमेंट पैनल के चारों ओर गोल्ड हाइलाइट्स लगी हैं। सीट्स में सुएड और लेदर का कॉम्बिनेशन है, जिस पर गोल्डन एक्सेंट्स और डार्क नाइट ट्रिलॉजी बैज है। पिनस्ट्रिप ग्राफिक्स और डैश पर बैटमैन की ब्रांडिंग इसे और स्टाइलिश बनाती है। स्टेयरिंग व्हील, कंट्रोलर, ईपीबी (EPB) और की-फोब पर भी बैटमैन लोगो है।

पावर और बैटरी पैक

BE6 Batman Edition पैक थ्री वेरिएंट पर आधारित है। इसमें 79 kWh की बैटरी लगी है, जो एक बार चार्ज करने पर 682 किमी की ARAI-सर्टिफाइड रेंज देती है। इसके रियर एक्सल पर लगा इलेक्ट्रिक मोटर 286 एचपी की पावर और 380 एनएम टॉर्क जनरेट करता है।

यह भी पढ़ें- नए अपडेट्स के साथ आने वाले महीनों में लॉन्च होने जा रहे Hyundai के 3 नए मॉडल

Exit mobile version