Mahindra September 2025 Sales: सितंबर 2025 में महिंद्रा ने घरेलू बाजार में 56,233 SUVs की बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल की तुलना में 10% ज्यादा है।
घरेलू ऑटोमोबाइल सेक्टर में सितंबर 2025 महिंद्रा के लिए बेहद खास रहा। कंपनी ने इस महीने कुल 56,233 SUVs की बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल की तुलना में 10% ज्यादा है। फेस्टिव सीजन और जीएसटी 2.0 आधारित प्राइस कट की वजह से यह ग्रोथ संभव हो पाई।
Mahindra September 2025 Sales: कमर्शियल व्हीकल्स का मिला-जुला प्रदर्शन
महिंद्रा के कमर्शियल वाहनों की परफॉर्मेंस इस बार मिली-जुली रही। छोटे (2 टन से कम) लाइट कमर्शियल वाहन (LCV) की बिक्री थोड़ी घटी और यह 3,386 यूनिट्स पर आ गई, यानी 2% की कमी देखने को मिली। वहीं, मध्यम श्रेणी के LCV (2 से 3.5 टन वाले) ने शानदार प्रदर्शन किया और 21% की बढ़त के साथ 23,342 यूनिट्स बिके। अगर पूरे छह महीने की बात करें तो छोटे LCV की बिक्री 12% कम हुई है, लेकिन बड़े LCV ने उल्टा अच्छा प्रदर्शन करते हुए 12% की बढ़त हासिल की है। इससे साफ है कि हल्के वाहनों की डिमांड थोड़ी कम हुई, लेकिन ज्यादा लोड क्षमता वाले वाहनों की मांग बढ़ी है।
यह भी पढ़ें- 22 साल बाद बदला सुजुकी का लोगो, अब होगा मॉडर्न और फ्लैट डिजाइन
महिंद्रा के थ्री-व्हीलर सेगमेंट, जिसमें इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल हैं, ने सितंबर में 30% की वृद्धि दर्ज की। कुल बिक्री 13,017 यूनिट्स रही। अप्रैल-सितंबर में इस सेगमेंट ने 32% ग्रोथ के साथ 53,578 यूनिट्स बेचे।
Mahindra September 2025 Sales: एक्सपोर्ट में जबरदस्त उछाल
महिंद्रा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में पकड़ लगातार मजबूत हो रही है। सितंबर 2025 में कंपनी के एक्सपोर्ट्स में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 43% बढ़कर 4,320 यूनिट्स तक पहुंच गए। सिर्फ एक महीने ही नहीं, बल्कि अप्रैल से सितंबर यानी छह महीने की अवधि में भी महिंद्रा ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान कंपनी ने कुल 20,303 यूनिट्स एक्सपोर्ट किए, जो पिछले साल की तुलना में 38% ज्यादा हैं। यह साफ दिखाता है कि विदेशों में भी महिंद्रा वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है।
फेस्टिव सीजन + जीएसटी 2.0 प्राइस कट का फायदा
महिंद्रा की सेल्स बढ़ने की सबसे बड़ी वजह फेस्टिव सीजन और जीएसटी 2.0 के तहत कीमतों में की गई कटौती रही। कंपनी ने अपनी पॉपुलर SUVs पर काफी आकर्षक फायदे दिए, जिससे ग्राहकों की डिमांड तेजी से बढ़ी। उदाहरण के तौर पर, बोलेरो और बोलेरो नियो पर कुल ₹2.56 लाख तक का फायदा मिला, जिसमें ₹1.27 लाख का डायरेक्ट प्राइस कट और ₹1.29 लाख के ऑफर्स शामिल थे। इसी तरह, एक्सयूवी 3XO पर ₹2.46 लाख तक का लाभ दिया गया।
यह भी पढ़ें- साइबरअटैक के बाद JLR ने UK में फिर से शुरू किया प्रोडक्शन, टाटा मोटर्स को मिली बड़ी राहत
वहीं, थार और उसके रॉक्स वेरिएंट पर क्रमशः ₹1.55 लाख और ₹1.53 लाख का फायदा मिला। स्कॉर्पियो और स्कॉर्पियो N ने भी ग्राहकों को आकर्षित किया, जिन पर क्रमशः ₹1.96 लाख और ₹2.15 लाख तक का लाभ दिया गया। कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी एक्सयूवी 700 पर भी ₹2.24 लाख तक का फायदा उपलब्ध रहा। इन ऑफर्स की वजह से महिंद्रा की SUVs ग्राहकों के लिए और भी ज्यादा किफायती और वैल्यू-फॉर-मनी साबित हुईं।