Mahindra Thar Sales: महिंद्रा थार ने सिर्फ 5 साल में 3 लाख यूनिट की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया। Thar Roxx वेरिएंट ने सेल्स को नई ऊंचाई पर पहुंचाया।
महिंद्रा थार ने भारत में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। कंपनी ने घोषणा की है कि उनकी सबसे पॉपुलर ऑफ-रोडर एसयूवी, महिंद्रा थार ने अक्टूबर 2020 में लॉन्च होने के बाद से अब तक 3 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर ली है। सिर्फ 5 साल के अंदर इस तरह का माइलस्टोन पाना किसी भी कार के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। जानिए इस धाकड़ एसयूवी कीमत, इंजन विकल्प और जीएसटी कटौती के बाद के नए दाम।

Mahindra Thar Sales: Thar Roxx बना सेल्स का असली हीरो
सितंबर 2024 में महिंद्रा ने थार का नया वेरिएंट थार रॉक्स (Thar Roxx) लॉन्च किया था। लॉन्च के सिर्फ कुछ ही महीनों में रॉक्स ने ग्राहकों का दिल जीत लिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, वित्त वर्ष 2026 के शुरुआती 5 महीनों में थार की कुल सेल्स का 68% हिस्सा Roxx वेरिएंट से आया है। इतना ही नहीं, थार रॉक्स ने अकेले एक साल से भी कम समय में 71,000 यूनिट्स की बिक्री कर डाली। इसे थार का असली वॉल्यूम बूस्टर कहा जा रहा है।
Mahindra Thar Sales: महिंद्रा की एसयूवी बिक्री में थार का योगदान
महिंद्रा की कुल एसयूवी सेल्स में थार का योगदान भी काफी अहम रहा है। कंपनी के आंकड़ों के मुताबिक, 2020 से अब तक थार का हिस्सा महिंद्रा की एसयूवी सेल्स में लगभग 15% रहा है। यह दर्शाता है कि थार न सिर्फ एक ऑफ-रोडिंग एसयूवी है, बल्कि ब्रांड के लिए मजबूत सेल्स ड्राइवर भी है।
जीएसटी कटौती से थार हुई और सस्ती
भारत सरकार की नई जीएसटी (GST) संरचना लागू होने के बाद महिंद्रा ने थार की कीमतों में भी कटौती की है। कंपनी ने इस एसयूवी की कीमतों में 1.35 लाख रुपये तक की कमी की है। इसका फायदा सीधा ग्राहकों को मिलेगा और अब थार पहले से ज्यादा किफायती हो गई है।
इंजन ऑप्शंस और वेरिएंट्स
महिंद्रा थार को कई तरह के इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। इसमें 1.5 लीटर और 2.2 लीटर mHawk टर्बो डीज़ल इंजन का चुनाव मिलता है, जो दमदार परफॉर्मेंस और बेहतर माइलेज देने के लिए जाने जाते हैं। वहीं, थार का नया वेरिएंट Thar Roxx और भी पावरफुल इंजन ऑप्शंस के साथ आता है। इसमें 2.0 लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर mHawk डीज़ल इंजन का विकल्प दिया गया है। इन इंजनों की बदौलत थार शहर की सड़कों से लेकर ऑफ-रोड ट्रेल्स तक हर तरह की ड्राइविंग कंडीशन में शानदार परफॉर्म करती है।
यह भी पढ़ें- महिंद्रा ने शुरू की BE6 बैटमैन एडिशन की डिलीवरी, सिर्फ 135 सेकंड में हुई थी बुक
कीमत की बात करें तो महिंद्रा थार को कंपनी ने किफायती रेंज में उतारा है। इसकी शुरुआती कीमत ₹10.32 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जबकि टॉप मॉडल की कीमत ₹16.61 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। वहीं, Thar Roxx की शुरुआत ₹12.25 लाख (एक्स-शोरूम) से होती है। इस तरह ग्राहक अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से आसानी से सही वेरिएंट चुन सकते हैं।