Mahindra ने स्वतंत्रता दिवस पर Vision SXT कॉन्सेप्ट पेश किया, जो थार ईवी पर आधारित एक पिकअप ट्रक है। इसमें दमदार डिज़ाइन, लोडिंग एरिया और ऑफ-रोड फीचर्स के साथ नया NU.IQ प्लेटफॉर्म दिया गया है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मुंबई में आयोजित Freedom NU इवेंट के दौरान चार नए कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किए हैं। इनमें से सबसे अलग और खास है Mahindra Vision SXT, जो लोकप्रिय थार SUV के इलेक्ट्रिक वर्जन विज़न T पर आधारित एक पिकअप ट्रक है। इसका डिज़ाइन और स्टाइल इसे ऑफ-रोडिंग और लोड कैरिंग के लिए परफेक्ट बनाता है।
Mahindra Vision SXT: एक्सटीरियर डिज़ाइन
विज़न SXT का डिज़ाइन विज़न T की तुलना में और भी ज्यादा रग्ड और पावरफुल है। इसके फ्रंट में मोटा ब्लैक ग्रिल, वर्टिकल एलईडी हेडलैंप, आक्रामक बोनट और स्किड प्लेट के साथ मजबूत बंपर दिया गया है।
साइड प्रोफाइल में बड़े मसल व्हील आर्च, ऑल-वेधर टायर, रूफ रेल्स और डुअल-टोन ऑरेंज-ब्लैक पेंट स्कीम देखने को मिलती है। खास बात यह है कि C-पिलर के पीछे एक छोटा लोडिंग एरिया है जिसमें दो स्पेयर व्हील रखे गए हैं।
Vision SXT: रियर प्रोफाइल और यूटिलिटी
पिछले हिस्से में वर्टिकल एलईडी टेललाइट्स, चौड़ा बंपर और स्किड प्लेट दी गई है, जो इसके ऑफ-रोड कैरेक्टर को और मजबूत बनाती है। ‘Vision SXT’ बैजिंग साइड और रियर दोनों जगह मिलती है। यह कॉन्सेप्ट न सिर्फ एडवेंचर के लिए बल्कि प्रैक्टिकल लोडिंग जरूरतों को भी ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
प्लेटफॉर्म और स्पेस
विज़न SXT नए NU.IQ प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो 3,990 मिमी से 4,320 मिमी लंबाई वाले मॉडल्स को सपोर्ट करता है। यह प्लेटफॉर्म 937 मिमी सेकंड-रो लेगरूम, 1,404 मिमी शोल्डर रूम और 227 मिमी तक ग्राउंड क्लीयरेंस जैसी क्लास-लीडिंग स्पेस और ऑफ-रोड क्षमता प्रदान करेगा।
लॉन्च टाइमलाइन और उम्मीदें
महिंद्रा इस प्लेटफॉर्म पर बने मॉडल्स को 2027 से प्रोडक्शन में लाएगी। सबसे पहले विज़न T, यानी इलेक्ट्रिक थार का 5-डोर वर्जन लॉन्च होगा, जिसके बाद लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक विज़न SXT आ सकता है। उम्मीद है कि इसका प्रोडक्शन वर्जन पावर, स्टाइल और प्रैक्टिकलिटी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन पेश करेगा।
यह भी पढ़ें- Mahindra Vision T: 2027 में लॉन्च होने वाली ऑल-इलेक्ट्रिक Thar का पहला लुक