Motor Mative

मार्च में लॉन्च होगी मारुति e Vitara, पैनोरमिक सनरूफ और 10 कलर ऑप्शन में उपलब्ध, जानें फीचर्स और कीमत

Maruti Suzuki e Vitara

Maruti e Vitara: मारुजि सुजुकी इंडिया अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा को मार्च 2025 में लॉन्च करने वाली है। दो बैटरी पैक विकल्प के साथ उपलब्ध यह SUV 10 कलर ऑप्शन में पेश होगी।

Maruti e Vitara: लॉन्च से पहले मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा की कई जानकारियां साझा की हैं। दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश इस SUV को सिंगल चार्ज में 500 km की अधिक्तम रेंज तक चलाया जा सकता है। एडवांस फीचर्स से लैस e Vitara 10 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। भारतीय बाजार में ई-विटारा का मुकाबला टाटा कर्व ईवी, हुंडई क्रेटा ईवी और महिंद्रा BE 6 जैसी धांसू एसयूवी से होना है।

Maruti Suzuki e Vitara

यह भी पढ़ें- इंडियन मार्केट में इस साल नई Compact SUV लॉन्च करने जा रही ये ऑटो कंपनीयां

मारुति ई-विटारा कलर ऑप्शन
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को 10 कलर ऑप्शन के साथ पेश करेगी। जिसमें 6 सिंगल-टोन और 4 डुअल-टोन कलर उपलब्ध हैं। 6 सिंगल-टोन कलर ऑप्शन में स्प्लेंडिड सिल्वर, नेक्सा ब्लू, आर्कटिक व्हाइट, ग्रैंडयोर ग्रे, ऑपुलेंउ रेड और ब्लूइश ब्लैक शामिल हैं। दूसरी ओर डुअल-टोन में ब्लैक रूफ और ए-पिलर और बी-पिलर मिलेंगे। वहीं कंट्रास्ट आर्कटिक व्हाइट, लैंड ब्रीज ग्रीन, स्प्लेंडिड सिल्वर और ऑपुलेंट रेड कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे।

मारुति ई-विटारा फीचर्स
e Vitara में एलईडी हेडलाइट्स, डेटाइम रनिंग लैंप और टेल लाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, 18-इंच व्हील, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, 10.1-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, सिंगल-जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, 10-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रिक्लाइनिंग, स्लाइडिंग और स्प्लिट (60ः40) रियर सीट्स जैसे कई अन्य फीचर्स उपलब्ध हैं।

e Vitara Interior

मारुति ई-विटारा सेफ्टी फीचर्स
कंपनी ने ई-विटारा में लेवल 2 ADAS सिस्टम दिया है, जिसमें लेन कीप असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसे कई ढे़रों सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। 7-एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटर, 360-डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर, चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ कई अन्य सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।

बैटरी पैक और रेंज
मारुति सुजुकी ई-विटारा को दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिसमें 49 kWh और 61 kWh बैटरी पैक के विकल्प उपलब्ध हैं। सिंगल चार्ज में इसे 500 km की अधिक्तम रेंज तक चलाया जा सकता है।

Maruti Suzuki e Vitara details
Suzuki Cars

मारुति सुजुकी ई-विटारा एक्सपेक्टेड कीमत
भारतीय बाजार में मारुति ई-विटारा के बेस वेरिएंट को 18 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 25 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये तक होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- लॉन्च से पहले हीरो की इस 210cc वाली धाड़क बाइक का डिजाइन आया सामने, जानें डिटेल्स

Exit mobile version