Maruti Suzuki Invicto Crash Test: भारत एनसीएपी क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी इनविक्टो ने शानदार प्रदर्शन किया। एडल्ट सुरक्षा में इसे 32 में से 30.43 अंक और चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 45 अंक मिले।
मारुति सुजुकी की तीन-रो वाली एमपीवी इनविक्टिो (Invicto) अब भारत की सबसे सुरक्षित गाड़ियों में शामिल हो गई है। भारत एनसीएपी (Bharat NCAP) क्रैश टेस्ट में इनविक्टिो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एडल्ट और चाइल्ड प्रोटेक्शन दोनों कैटेगरी में बेहतरीन स्कोर किया है। जानें इसके सेफ्टी फीचर्स और टेस्टिंग डिटेल्स।
Maruti Suzuki Invicto Crash Test: एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन
मारुति सुजुकी इनविक्टिो ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया और 32 में से 30.43 अंक हासिल किए। फ्रंटल ऑफसेट क्रैश टेस्ट में गाड़ी ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दिखाया, वहीं साइड इम्पैक्ट टेस्ट में इसे पूरे अंक मिले। ड्राइवर और पैसेंजर की सुरक्षा को ज़्यादातर हिस्सों में “गुड” रेटिंग दी गई है। इसकी बॉडी स्ट्रक्चर काफी मजबूत निकली और एयरबैग सिस्टम ने भी प्रभावी तरीके से काम किया, जिससे यात्रियों की सुरक्षा और बेहतर हो गई।
Maruti Suzuki Invicto Crash Test: चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन
इनविक्टिो ने बच्चों की सुरक्षा में भी शानदार प्रदर्शन किया। टेस्टिंग के दौरान 18 महीने और 3 साल के डमी को रियर-फेसिंग सीट पर बैठाकर जांच की गई, जिसमें गाड़ी को 24 में से पूरे 24 अंक मिले। इंस्टॉलेशन चेक्स में भी इसे 12/12 अंक मिले। कुल मिलाकर इनविक्टिो ने 49 में से 45 अंक हासिल किए, जो इसे बच्चों की सुरक्षा के मामले में काफी मजबूत साबित करता है। हालांकि, इसमें ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स केवल दूसरी रो में दिए गए हैं, तीसरी रो में इनकी सुविधा नहीं है।
टेस्ट किए गए वेरिएंट्स
Maruti Suzuki Invicto के अल्फा प्लस (7-सीटर) और जेटा प्लस (8-सीटर) वेरिएंट्स को जुलाई 2025 में Bharat NCAP के तहत टेस्ट किया गया। दोनों कॉन्फिगरेशन ने क्रैश टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया और शानदार सुरक्षा स्तर हासिल किया। इन टेस्ट के नतीजे इन्हीं स्पेसिफिकेशन वाले बाकी सभी वेरिएंट्स पर भी लागू माने जाएंगे।
यह भी पढ़ें- New-Gen Kia Seltos: नए लुक और हाईटेक इंटीरियर के साथ हुई स्पॉट, 2026 में लॉन्च की उम्मीद