Site icon Motor Mative

मारुति सुजुकी ने सितंबर 2025 में दर्ज की 3% ग्रोथ, एक्सपोर्ट्स में बनाया नया रिकॉर्ड

Maruti Suzuki September 2025 Sales & Export Record -सितंबर 2025 में मारुति सुजुकी ने 1,89,665 यूनिट्स बेचीं और 42,204 यूनिट्स एक्सपोर्ट कर रिकॉर्ड बनाया

Maruti Suzuki September 2025 Sales: मारुति सुजुकी ने सितंबर 2025 में 1,89,665 यूनिट्स की बिक्री कर 3% सालाना ग्रोथ दर्ज की।

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने सितंबर 2025 में कुल 1,89,665 यूनिट्स बेचीं। यह आंकड़ा पिछले साल सितंबर 2024 में बेची गई 1,84,727 यूनिट्स की तुलना में लगभग 3% अधिक है। कंपनी ने 42,204 यूनिट्स एक्सपोर्ट कर अब तक का सबसे बड़ा मासिक निर्यात रिकॉर्ड बनाया।

Maruti Suzuki September 2025 Sales: घरेलू बिक्री और OEM को सप्लाई

इस महीने कंपनी की घरेलू बिक्री 1,35,711 यूनिट्स रही, जबकि अन्य OEMs को 11,750 यूनिट्स की सप्लाई की गई। बता दें, सितंबर 2025 में मारुति सुजुकी ने निर्यात के मामले में अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया। कंपनी ने इस दौरान 42,204 यूनिट्स एक्सपोर्ट कीं, जो पिछले साल सितंबर 2024 के 27,728 यूनिट्स से कहीं ज्यादा हैं।

यह भी पढ़ें- Skoda September 2025 Sales: काइलाक और कुशाक की बढ़ती डिमांड से स्कोडा की बिक्री में 101% का उछाल

कंपनी ने दावा किया है कि जीएसटी सुधार और नवरात्रि फेस्टिव सीजन की वजह से ग्राहकों का भरोसा और डिमांड काफी बढ़ी है। केवल नवरात्रि के शुरुआती 8 दिनों में ही कंपनी ने 1.65 लाख कारों की डिलीवरी की, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

मिनी और कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री

मारुति सुजुकी की मिनी और कॉम्पैक्ट कारें (जैसे ऑल्टो, एस-प्रेसो, बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, स्विफ्ट आदि) की कुल बिक्री 74,090 यूनिट्स रही। यह आंकड़ा सितंबर 2024 के 70,843 यूनिट्स से ज्यादा है। दूसरी ओर, कंपनी की SUV और यूटीिलिटी व्हीकल्स कैटेगरी में 48,695 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल के 61,549 यूनिट्स से कम हैं। इसमें ब्रेज़ा, इनविक्टो, अर्टिगा, जिम्नी और हाल ही में लॉन्च हुई विक्टोरीज (Victories) जैसी गाड़ियां शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- सितंबर 2025 में 60,097 यूनिट्स की बिक्री के साथ Tata Motors बनी भारत की दूसरी सबसे बड़ी ऑटो कंपनी

सितंबर 2025 में मारुति सुजुकी ईको (वैन) की बिक्री 10,035 यूनिट्स रही, जो कंपनी के लिए एक स्थिर प्रदर्शन माना जा सकता है। वहीं, कंपनी का हल्का वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी (LCV) पिछले साल की तुलना में थोड़ी गिरावट के साथ केवल 2,891 यूनिट्स ही बेच सका। सितंबर 2024 में इस मॉडल की बिक्री 3,099 यूनिट्स रही थी। यानी इस बार कंपनी की वैन की बिक्री में अच्छा प्रदर्शन दिखा, लेकिन LCV की बिक्री में कमी देखने को मिली।

Exit mobile version