HomeBlogमारुति सुजुकी WagonR बनी अगस्त 2025 की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक

मारुति सुजुकी WagonR बनी अगस्त 2025 की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक

Best-Selling Hatchback 2025: अगस्त 2025 में मारुति सुजुकी WagonR ने 14,552 यूनिट्स की बिक्री के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक का खिताब जीता, बलेनो और स्विफ्ट रही पीछे।

भारतीय बाजार में हैचबैक कारों की हमेशा से ही बड़ी मांग रही है। अगस्त 2025 में एक बार फिर मारुति सुजुकी ने इस सेगमेंट में अपना दबदबा कायम रखा। कंपनी की पॉपुलर फैमिली कार मारुति सुजुकी वैगनआर (WagonR) ने सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज कर टॉप पर कब्जा जमाया और बाकी सभी प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ दिया। जानिए टॉप-10 हैचबैक की पूरी लिस्ट और बिक्री के आंकड़े।

Best-Selling Hatchback 2025: मारुति सुजुकी वैगनआर का दबदबा

अगस्त 2025 में WagonR की कुल 14,552 यूनिट्स बिकीं, जिसने इसे इस महीने की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक बना दिया। इसके बाद दूसरे स्थान पर रही मारुति सुजुकी बलेनो, जिसने 12,549 यूनिट्स की बिक्री की। खास बात यह रही कि बलेनो की मामूली बढ़त ने इसे स्विफ्ट से आगे पहुंचा दिया। जबकि, तीसरे नंबर पर रही मारुति सुजुकी स्विफ्ट, जिसने अगस्त 2025 में 12,385 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। हालांकि, जुलाई में स्विफ्ट की बिक्री 14,190 यूनिट्स थी, यानी इसमें महीने दर महीने (MoM) अच्छी-खासी गिरावट देखी गई।

Best-Selling Hatchback 2025: अल्टो की सेल्स में बड़ी गिरावट

चौथे नंबर पर आई मारुति सुजुकी ऑल्टो, जिसकी 5,520 यूनिट्स बिकीं। हालांकि, पिछले साल अगस्त 2024 की तुलना में इसकी बिक्री में 35% की गिरावट दर्ज हुई क्योंकि उस समय Alto की 8,546 यूनिट्स बिकी थीं।मारुति के बाद टाटा मोटर्स ने भी लिस्ट में जगह बनाई। पांचवें स्थान पर रही टाटा टियागो, जिसने अगस्त 2025 में 5,250 यूनिट्स बेचीं।

टॉप-10 हैचबैक की पूरी लिस्ट

रैंकमॉडलबिक्री (यूनिट्स)
1मारुति सुजुकी वैगनआर14,552
2मारुति सुजुकी बलेनो12,549
3मारुति सुजुकी स्विफ्ट12,385
4मारुति सुजुकी अल्टो5,520
5टाटा टियागो5,250
6टोयोटा ग्लैंजा5,102
7टाटा अल्ट्रोज़3,959
8हुंडई ग्रैंड i10 निओस3,908
9हुंडई i203,634
10मारुति सुजुकी इग्निस2,097

छठे स्थान पर रही टोयोटा ग्लैंजा, जिसकी बिक्री 5,102 यूनिट्स रही। वहीं सातवें पायदान पर टाटा अल्ट्रोज़ रही, जिसकी 3,959 यूनिट्स बिकीं। आठवें नंबर पर आई ह्युंडई ग्रैंड i10 निओस जिसकी बिक्री 3,908 यूनिट्स रही। नौवें स्थान पर रही ह्युंडई i20, जिसने अगस्त 2025 में 3,634 यूनिट्स बेचीं। वहीं, दसवें स्थान पर जगह बनाई मारुति सुजुकी इग्निस ने, जिसकी 2,097 यूनिट्स बिकीं।

यह भी पढ़ें- ब्रिजस्टोन इंडिया ने घटाई टायर की कीमतें, ग्राहकों को मिलेगा GST रेट कट का फायदा

motormative
motormativehttps://motormative.com
Motor Mative एक समर्पित ऑटोमोबाइल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ आपको कार और बाइक की दुनिया से जुड़ी ताज़ा ख़बरें, लॉन्च अपडेट्स, रिव्यूज़ और सेफ़्टी रेटिंग्स मिलती हैं। हम आपको सटीक, भरोसेमंद और आसान भाषा में जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं — जिसमें अत्याधुनिक तकनीक, नए मॉडल रिलीज़ और इलेक्ट्रिक वाहनों और ऑटोमोटिव डिजाइन में नवीनतम रुझान शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ज़रूर पढ़ें

spot_img