Site icon Motor Mative

मारुति सुजुकी XL6 नए फीचर्स के साथ हुई अपडेट, जानें डिटेल्स और कीमत

Maruti Suzuki XL6 MPV Updated Features 2025

Maruti Suzuki XL6 अब नए फीचर्स के साथ और भी प्रैक्टिकल हुई।

Maruti Suzuki ने अपनी प्रीमियम MPV XL6 को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है। अब इसमें नए एयर वेंट्स, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट्स और रियर स्पॉइलर जैसे बदलाव किए गए हैं।

मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम MPV XL6 को बिना किसी बड़े डिजाइन बदलाव के नए फीचर्स के साथ अपडेट कर दिया है। हाल ही में कंपनी ने अर्टिगा में भी इसी तरह का अपडेट किया था और अब वही पैटर्न XL6 पर भी लागू किया गया है। ये सभी बदलाव कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध ब्रॉशर के जरिए सामने आए हैं।

Maruti Suzuki XL6: नए एक्सटीरियर फीचर्स

डिजाइन में ज्यादातर बदलाव नहीं किए गए हैं, लेकिन अब इस एमपीवी में रियर स्पॉइलर जोड़ा गया है। इससे गाड़ी का लुक और भी स्पोर्टी लगता है। इसके अलावा ब्लैक इंसर्ट्स का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे और प्रीमियम टच देता है। वहीं कलर ऑप्शन्स पहले जैसे ही हैं, नेक्सा ब्लू, ऑपुलेंट रेड, स्प्लेंडिड सिल्वर, आर्कटिक व्हाइट, ब्लूइश ब्लैक और डुअल-टोन ऑप्शन। कीमत की बात करें तो यह अब भी ₹11.94 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

Maruti Suzuki XL6: केबिन में किए गए बदलाव

इंटीरियर में सबसे बड़ा अपडेट एयर-कंडीशनिंग वेंट्स को लेकर है। अब दूसरे रो (2nd row) के वेंट्स छत से हटाकर सेंटर कंसोल के पीछे लगाए गए हैं। इससे पीछे बैठने वालों को ज्यादा हेडरूम (सिर की जगह) मिलती है।

मारुति सुजुकी XL6 स्पेसिफिकेशंस >

इंजन और परफॉर्मेंस

मेकेनिकल लेवल पर कोई बदलाव नहीं किया गया है। XL6 अब भी वही 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन लेकर आती है, जो 102 bhp पावर और 136.8 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक (टॉर्क कन्वर्टर) गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। इसके अलावा सीएनजी (CNG) वेरिएंट भी उपलब्ध है, जिसमें इंजन 87 bhp पावर और 121.5 Nm टॉर्क देता है, लेकिन यह केवल मैनुअल गियरबॉक्स में ही आता है।

यह भी पढ़ें- GST 2.0 का असर: Audi India ने घटाई कीमतें, एसयूवी और सेडान पर 8 लाख तक की बड़ी कटौती

कीमत और वेरिएंट्स

मारुति सुजुकी XL6 तीन वेरिएंट्स, ज़ेटा, अल्फा और अल्फा प्लस में आती है। अपडेट के बाद भी इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Exit mobile version