HomeEVMG Comet Blackstorm: नए वेरिएंट में लॉन्च हुई भारत की सबसे सस्ती...

MG Comet Blackstorm: नए वेरिएंट में लॉन्च हुई भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, इस कीमत पर मिलेगी 230km की शानदार रेंज

MG Comet Blackstorm: एमजी मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट का ब्लैकस्टॉर्म वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी बुकिंग लेना शुरू कर दिया है, जिसे 11,000 रुपये का बुकिंग अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है।

MG Comet Blackstorm: घरेलू बाजार में लगातार इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ती जा रही है। ऐसे में एमजी मोटर्स (MG Motors) ने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट के नए वेरिएंट ब्लैकस्टॉर्म को लॉन्च कर दिया है। 7.80 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च हुई इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है। 11,000 रुपये का बुकिंग अमाउंट देकर ग्राहक इसे बुक करा सकते हैं। आइए जानते हैं, कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म वेरिएंट की पूरी डिटेल्स।

MG Comet Blackstorm

यह भी पढ़ें- MG की इस धाकड़ SUV पर 2.40 लाख रुपये की महाबचत, लिमिटेड टाइम ऑफर का अभी उठाएं फायदा

कैसा है एक्सटीरियर और इंटीरियर ?
नए वेरिएंट एमजी कॉमेट के बंपर और फॉग लैंप के चारों ओर रेड कलर एक्सेंट के साथ स्टाररी नाइट एक्टीरियर पेंट शेड दिया है। जिससे इसका लुक और भी अकार्षक नजर आता है। कार के पिछले हिस्से की तरफ कॉमेट ईवी और इंटरनेट इनसाइड बैज को डार्क थीम दिया गया है। इसके इंटीरियर को ब्लैक थीम के साथ जारी रखा गया है, जिसके हेडरेस्ट पर लाल रंग से ब्लैकस्टॉर्म लिखा हुआ है।

MG Comet Blackstorm फीचर्स
ब्रांड ने इसमें 10.25-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्प्ल कारप्ले, रियर पार्किंग कैमरा, कीलेस लॉक/अनलॉक और LED हेड लैंप और टेल लैंप मौजूद हैं। इसके अलावा कंपनी ने इसमें 4-स्पीकर दिए हैं।

यह भी पढ़ें- मार्केट में धूम मचाने आ गया Scorpio N Carbon एडिशन, टॉप ट्रिम्स के इस मॉडल में उपलब्ध, कीमत 19.19 लाख रुपये से शुरु

बैटरी पैक और रेंज
MG Comet Blackstorm वेरिएंट में 17.3 kWh का बैटरी पैक मौजूद है, जो फास्ट चार्चिंग को सपोर्ट करता है। यह इलेक्ट्रिक मोटर 42 एचपी का पावर और 110 एनएम का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। सिंगल चार्ज में इस ईवी को 230km की अधिक्त रेंज तक चलाया जा सकता है।

JSW MG मोटर इंडिया के सेल्स हेड राकेश सेन ने कहा, “आधुनिक समय के भारतीय कार खरीदार ऐसे विकल्प तलाश रहे हैं, जो उनके व्यक्तित्व का प्रतिनिधित्व करते हों। वे बोल्ड रंग विकल्पों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। जो उन्हें और उनकी पसंद को अलग बनाते हैं। हमें कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है जो स्टाइल और परिष्कार को शामिल करके रोज़मर्रा की यात्रा को बेहतर बनाने का वादा करता है। कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म हमारे लाइन-अप को नियमित रूप से ताज़ा करके हमारे ग्राहकों की बदलती ज़रूरतों को लगातार पूरा करने के हमारे समर्पण को दर्शाता है।”

यह भी पढ़ें- Kia Syros ने भारत में 2 महीने से भी कम समय में 20,000 से अधिक बुकिंग पार कर ली, ग्राहकों के बीच टॉप वेरिएंट की ज्यादा डिमांड

motormative
motormativehttps://motormative.com
Motor Mative एक समर्पित ऑटोमोबाइल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ आपको कार और बाइक की दुनिया से जुड़ी ताज़ा ख़बरें, लॉन्च अपडेट्स, रिव्यूज़ और सेफ़्टी रेटिंग्स मिलती हैं। हम आपको सटीक, भरोसेमंद और आसान भाषा में जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं — जिसमें अत्याधुनिक तकनीक, नए मॉडल रिलीज़ और इलेक्ट्रिक वाहनों और ऑटोमोटिव डिजाइन में नवीनतम रुझान शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ज़रूर पढ़ें

spot_img