Motor Mative

Home EVEV Car जनवरी 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में लॉन्च होगी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार MG Cyberster, 580 km की लंबी रेंज…

जनवरी 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में लॉन्च होगी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार MG Cyberster, 580 km की लंबी रेंज…

0 comment 70 views

घरेलू बाजार में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में ब्रिटिश कार निर्माता जेएसडब्ल्यू एमजी भारत (JSW MG INDIA) में नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार को लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में निर्माता ने एमजी सिलेक्ट नाम से अपने नए रिटेल चौनल की शुरुआती की थी, जिसके जिरिए कंपनी की इस अपकमिंग स्पोर्ट्स कार को भारत में बेचा जाएगा। जनवरी 2025 में होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्पो में इस कार को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाना है। आइए विस्तार से जानते हैं, एमजी की इस स्पोर्ट्स कार के बारें में।

MG Cyberster
एमजी साइबरस्टर पहले से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बिक्री के लिए मौजूद है। बता दें एमजी की इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार (EV Spotrs car) को सबसे पहले साल 2023 में गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड में शोकेस किया गया था, वहीं इसके कॉन्सेप्ट वर्जन को 2021 में पेश किया गया था। कंपनी की लग्जरी शोरूम चेन एमजी सिलेक्ट (MG Select) के माध्यम से इस धांसू कार को बेचा जाएगा। वहीं इस टू-डोर ईवी (EV) की लंबाई 4,533 मिमी, चौड़ाई 1,912 मिमी और उंचाई 1,328 मिमी है, साथ ही इसके व्हीबेस 2,689 मिमी है।

MG Cyberster बैटरी पैक
एमजी साइबरस्टर को दो बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है। 64 kWh और 77 kWh जिसमें 64 kWh बैटरी को रियर-एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है, जो 520 km की ड्राइविंग रेंज और 308 बीएचपी का ताकत जरनेट करने में सक्षम है। वहीं दूसरी ओर 77 kWh की बैटरी पैक वाले मॉडल को दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ जोड़ा गया है, जो सिंगल चार्ज पर 580 km की ड्राइविंग रेंज के साथ 544 बीएचपी पावर जनरेट कारता है।