MG मोटर इंडिया ने जुलाई 2025 में 6,678 यूनिट्स की बिक्री कर इस साल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया। Windsor EV ने कंपनी की 60-70% सेल्स में अहम योगदान दिया।
एमजी मोटर इंडिया, जो अब JSW ग्रुप के अंतर्गत काम कर रही है, ने जुलाई 2025 में अपनी अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री दर्ज की। कंपनी ने इस महीने कुल 6,678 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल जुलाई की तुलना में 46% ज्यादा है। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 4,575 यूनिट्स बेची थीं।
MG Select ब्रांड से प्रीमियम मॉडल लॉन्च
MG ने हाल ही में अपना नया लग्जरी वर्टिकल एमजी सिलेक्ट लॉन्च किया है। इसके तहत दो प्रीमियम मॉडल पेश किए गए हैं –
- MG M9 MPV (कीमत ₹69.90 लाख)
- MG Cyberster (कीमत ₹74.99 लाख)
साइबरस्टर एक ऑल-इलेक्ट्रिक, ऑल-व्हील-ड्राइव रोडस्टर है जिसमें ट्विन मोटर्स 510 PS और 725 Nm का आउटपुट देती हैं। यह कार सिर्फ 3.2 सेकंड में 0-100 km/h की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें 77 kWh बैटरी दी गई है जो MIDC के अनुसार 580 km की रेंज देती है।
Windsor EV बनी MG की सेल्स की रीढ़
पिछले कुछ महीनों में एमजी की बिक्री का सबसे बड़ा कारण Windsor EV रही है। इस इलेक्ट्रिक मिडसाइज़ क्रॉसओवर ने सिर्फ 9 महीनों में 30,000 यूनिट्स की बिक्री पार कर ली है। यह फिलहाल देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली पैसेंजर इलेक्ट्रिक कार है और हर महीने एमजी की घरेलू सेल्स में 60-70% योगदान देती है।
Windsor Pro के साथ बढ़ी डिमांड
एमजी ने मई 2025 में Windsor Pro लॉन्च की, जिसमें बड़ी बैटरी और नए टेक फीचर्स दिए गए हैं। इसकी रेंज लगभग 450 km है और लॉन्च के 24 घंटे के अंदर ही 8,000 से ज्यादा बुकिंग मिल गईं।
फीचर्स और डिजाइन
- 15.6-इंच का टचस्क्रीन
- लेवल-2 ADAS (ड्राइवर असिस्ट सिस्टम)
- 135 डिग्री तक रीक्लाइन होने वाली रियर सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Dzire की दमदार बिक्री, जुलाई 2025 में Maruti Suzuki की नंबर 1 कार बनी