Mini Countryman JCW भारत में 14 अक्टूबर को लॉन्च होगी। यह कार 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 300 एचपी पावर और 5.4 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड से लैस है।
मिनी इंडिया ने अपनी नई Countryman JCW (John Cooper Works) का टीज़र जारी किया है, जिसकी लॉन्चिंग भारत में 14 अक्टूबर को तय की गई है। यह मॉडल खास है क्योंकि यह भारत में बिकने वाली कंट्रीमैन का ICE (आईसीई, पेट्रोल इंजन) वाला एकमात्र वेरिएंट होगा। इससे पहले ब्रांड ने जून में कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक जेसीडब्ल्यू पैक को लॉन्च किया था, और अब यह आईसीई वर्जन ग्राहकों के लिए स्पोर्टी लुक और जबरदस्त परफॉर्मेंस लेकर आ रहा है।
Mini Countryman JCW: डिजाइन और लुक
नई मिनी कंट्रीमैन जेसीडब्ल्यू में JCW बैज के साथ कई स्पोर्टी डिजाइन अपग्रेड्स मिलते हैं। इसमें नया ब्लैक्ड-आउट ग्रिल दिया गया है जिसमें चेकर्ड-फ्लैग पैटर्न दिखता है। सामने की तरफ बड़े एयर इनटेक्स हैं जिन पर लाल एक्सेंट्स दिए गए हैं। साइड प्रोफाइल में आकर्षक अलॉय व्हील्स मिलते हैं जिनके अंदर रेड ब्रेक कैलिपर्स नजर आते हैं। इसके अलावा, C-पिलर पर JCW का खास लोगो दिया गया है जो इसे और प्रीमियम बनाता है।
Mini Countryman JCW: इंटीरियर और फीचर्स
अंदर की तरफ, Mini Countryman JCW का केबिन प्रीमियम और स्पोर्टी दोनों ही फील कराता है। डैशबोर्ड पर रेड एक्सेंट्स और एंबियंट लाइटिंग मिलती है। सीटों पर लाल रंग की कॉन्ट्रास्टिंग सिलाई और स्पोर्टी पैडल्स दिए गए हैं। इंफोटेनमेंट सिस्टम में JCW-विशेष ग्राफिक्स भी देखने को मिलेंगे।
इंजन और परफॉर्मेंस
मिनी कंट्रीमैन जेसीडब्ल्यू सिर्फ दिखने में ही नहीं बल्कि परफॉर्मेंस में भी कमाल की है। इसमें 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 300 एचपी की पावर और 440 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है। यह कार महज 5.4 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है।
यह भी पढ़ें- लिमिटेड एडिशन या नया अपडेट? BMW G 310 RR के टीजर से बढ़ा सस्पेंस
यह लॉन्च Mini के लिए खास है क्योंकि फिलहाल भारतीय मार्केट में यह Countryman JCW का पेट्रोल इंजन वाला इकलौता वर्जन होगा। ऐसे में परफॉर्मेंस और डिजाइन पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए यह कार एक आकर्षक विकल्प साबित हो सकती है।